अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में जिला कलेक्टर महोदय हर्षल पंचोली जी के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन के परिपालन में आज दिन शुक्रवार 04/10/2024 शरदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल पक्ष दूज को प्रथम राजस्व संबंधित मामलों की सुनवाई हेतु शुभारंभ कर दिया गया है । अमरकंटक में लंबे समय से उप तहसील खुलने का नगर वासियों को इंतजार था । अब उप तहसील कार्यालय का अमरकंटक में राजस्व संबंधित मामलों का यन्हि पर सुनवाई होगी , लोगो को दूर दराज पुष्पराजगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । अमरकंटक उप तहसील प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगो को इसका राजस्व संबंधित मामलों का काफी बड़ा लाभ होगा । आज दोपहर बाद उप तहसील में प्रथम दिन कोर्ट पर विराजमान नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा ने सर्व प्रथम मां नर्मदा जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण , धूप , दीप प्रज्वलित कर राजस्व न्यायालय कोर्ट के कार्य का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा की अमरकंटक उप तहसील सप्ताह के हर शुक्रवार को नियमित रूप से संचालित होगा ।
अमरकंटक उप तहसील में आज प्रथम कार्य दिवस पर एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम , अमरकंटक पटवारी अश्वनी कुमार तिवारी , प्रवाचक जितेंद्र सिंह , भ्रत्य परम लाल सिंह बैगा , अमरकंटक कोटवार सुखीराम सिंह , देवेंद्र जैन , पंकज जैन , वरुण जैन , नित्यम द्विवेदी , पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय , विपुल कुमार वर्मन आदि नगर के गणमान्यों की उपस्थिति में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ हुआ । आज प्रथम दिवस दो नगरवासी अपने बीपीएल संबंधित कार्य को लेकर फूल बाई और गणेश दास उपस्थित भी हुए जिन्हे पटवारी द्वारा सुझाव दे समाधान कराया गया ।