अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिक रुप से होने वाली विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की बैठक शुक्रवार 04/10/2024 को संपन्न हुई। इस बैठक के चेयरमैन अनूपपुर जिला कलेक्टर महोदय श्री हर्षल पंचोली जी रहे। साथ ही इस बैठक में पुष्पराजगढ़ विधायक श्री फुंदेलाल सिंह मार्को एवं विभिन्न जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्राचार्य एस• के• राय एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉ.अमृताश शुक्ला ने जिलाधिकारी महोदय एवं विधायक महोदय को शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
बैठक में विद्यालय के उत्तम परीक्षा फल एवं अन्य सराहनीय कार्यों से संबंधित रिपोर्ट का प्रदर्शन जिलाधिकारी महोदय के सामने किया गया , जिसे जिलाधिकारी महोदय ने सराहा । इसके पश्चात मीटिंग एजेंडा रखा गया , जिसे यथासंभव पूरा करने का भरोसा दिलाया गया । इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों से भी वार्ता की तथा उनके साथ अपनी नवोदय विद्यालय की पुरानी स्मृतियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के दौरान हुए अनुभवों को भी साझा किया और बच्चों को कड़े परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सीख दी ।
नवोदय विद्यालय के रसायन शास्त्र की शिक्षिका श्रीमति दुर्गेश चंद्रा को विधायक पुष्पराजगढ़ एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उनके विषय में शानदार सफल परीक्षा परिणाम हेतु सम्मानित किया गया । क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वाशन दिया की विद्यालय जिम ट्रेड मील के लिए प्रस्ताव आने पर पूरा करेंगे ।
इस प्रकार अमरकंटक नवोदय विद्यालय मैनेजमेंट समिति की वार्षिक बैठक जिला महोदय जी की उपस्थिति में संपन्न हुई ।