अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर जमुना दादर में सत्र 2024-25 में एनसीसी कैडेट्स कोर्स का शुभारंभ किया गया । अब सरस्वती शिशु /उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में अब से यंहा के बच्चे भी एनसीसी में भाग लेकर अपने कैरियर को बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे । विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा ने बताया कि इसी नए सत्र में यह उपलब्धि हासिल हुई है ।विद्यालय के 29 भैया / बहन प्रारंभिक एनसीसी में भाग लेकर इस वर्ष सम्मिलित हुए हैं । विद्यालय में शुक्रवार एवं शनिवार को स्कूल के आचार्य ओमप्रकाश (केयरटेकर ऑफिसर ) के द्वारा 2 घंटे की परेड सिखाई जाएगी ।
साथ ही भारत सरकार द्वारा एनसीसी ऑफिसर्स हर महीने के अंतिम सप्ताह में आकर के गाइड लाइन अनुसार परेड का अभ्यास कराते जायेंगे l बच्चे अपने विद्यालय में NCC ड्रेस में परेड करते बड़ी ही प्रसन्न मुद्रा में दिखे । विद्यालय के भैया बहनों में अब राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं त्याग की भावना जागृत करने के लिए शासन के द्वारा नेशनल कैडेट कोर की यूनिट अपने विद्यालय को भी प्रदान की गई है । स्कूल के भैया बहनों में नैतिक गुण के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग की भावना को भली भांति बताया जा सकेगा और एक सच्चे नागरिक के रूप में पहचाने जाएंगे ।
एनसीसी अनुशासन का एक अनुपम उदाहरण है और अनुशासन हर राष्ट्र के लिए सर्वोपरि होता है । देश के हर युवाओं में चरित्र , भाईचारा , अनुशासन , नेतृत्व , धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण , साहस की भावना , निस्वार्थ सेवा के आदर्शो का विकास करना । विद्यालय के सभी आचार्यगण व दीदियां इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किए ।