जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में नेत्र जांच शिविर सफलता पूर्वक संपन्न ।

अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक मे स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक,अनूपपुर मध्य प्रदेश में दिनांक 19-11-2024 को प्रभारी प्राचार्य महोदय डॉक्टर ए०के० शुक्ला के कुशल नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,राजेंद्रग्राम समूह की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में “नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम” का सफल आयोजन विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया । कार्यक्रम में चार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी तथा चार पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से नवोदय विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के नेत्रों का संपूर्णता से जांच किया गया। श्रीमती आशा पटेल स्टाफ नर्स जवाहर नवोदय विद्यालय,अमरकंटक अनूपपुर की अध्यक्षता में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं समस्त कर्मचारियों के नेत्रों का जांच सफलता पूर्वक किया गया । प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ए०के० शुक्ला ने राजेंद्रग्राम से पधारे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग मात्र से ही हमारे छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बीमारियों से बचाव होता रहता है, इसके लिए प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ए०के० शुक्ला ने समस्त उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर शिक्षक डी०एस० सेंगर , एस०के० सोनी , के० कुमार , आर०के० झा, आशीष कुमार , शक्ति राय, अतुल सिंह चौहान, सचिन जाटव, एच०पी० पटेल, हेमराज गुजरे, सूरेबिन, के० देवकटे, सुश्री पुष्पारानी पटनायक, श्रीमती दुर्गेश पटेल, श्रीमती मुक्तासरीन, श्रीमती मनोरमा कौशल, श्रीमती सीमा त्रिपाठी, सुश्री अनामिका द्विवेदी, सुश्री रोशनी द्विवेदी सुश्री कल्पना यादव एवं विद्यालय प्रांगण के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। राजेंद्रग्राम से आए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ का श्रीमती आशा पटेल स्टाफ नर्स जवाहर नवोदय विद्यालय ने हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *