अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से कार्तिक पूर्णिमा दिन शुक्रवार 15/11/2024 को सप्त दिवसीय मैकल परिक्रमा पर्वतराज अमरकंटक के संत स्वामी भगवान दास जी की प्रेरणा और संयोजन से भव्य पालकी में मां नर्मदा जी को विराजमान कर गणेश धुना से परिक्रमा प्रारंभ कर माई की बगिया में पंडित आकाश द्विवेदी के पूजन संकल्प उपरांत सप्त दिवसीय मैकल परिक्रमा प्रारंभ हुई जिनके संरक्षक परमहंस संत स्वामी सीताराम जू महाराज थे । जो दिन गुरुवार 21/11/2024 को मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंच कर पूजन , महाआरती उपरांत परिक्रमा पूर्ण की गई ।
मैकल परिक्रमा बाद गणेश धुना में हुआ विशाल भंडारा ।
अमरकंटक के गणेश धुना के महंत संत स्वामी भगवान दास जी महाराज जी ने मैकल परिक्रमा पूर्ण उपरांत शुक्रवार को मां नर्मदा जी की पूजन आरती बाद कन्या पूजन , कन्याभोज बाद संत महात्माओं , ब्राम्हण , पंडा पुजारियों , भक्तगण , नगर वासियों का विशाल भंडारा सायं काल तक चलता रहा ।
मैकल परिक्रमा में हर जगह लोग किए सत्कार ।
मैकल परिक्रमा करते दल को नगर , ग्राम पहुंचने पर लोगो ने सत्कार करते हुए संतो का दर्शन , पालकी में सवार मां नर्मदा जी की आरती , पूजन बाद सभी से भेंट मूलाखाट बाद सहयोग और प्रसन्नता व्यक्त जाहिर करते नजर आए । इस बीच मंत्री , नेता भी पहुंच कर संतो और मां नर्मदा से आशीष प्राप्त किए ।
अमरकंटक नगर प्रवेश पर लोगो में दिखा उत्साह ।
सप्त दिवसीय मैकल परिक्रमा जब अमरकंटक नगर प्रवेश की तब पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब अतिबाजी कर फूल मालाओं से संत जी का व अन्य चल रहे भक्तो का स्वागत सत्कार कर हर हर नर्मदे की जयघोष करते आगे बढ़ रहे थे । मृत्युंजय आश्रम द्वार पर ब्राम्हण बच्चे वैदिक मंत्रों की ध्वनि तथा पुष्पों की वर्षा कर पालकी में सवार मां नर्मदा जी की संत चेतन्य आकाश जी ने आरती की तथा मृत्युंजय आश्रम के ब्यावस्थाप योगेश दुबे जी ने खूब पुष्प वर्षा किए । मैकल परिक्रमा में चल रहे सभी लोगो का नगर प्रवेश आगमन पर मुख्यरूप से सत्कार हेतु प्रकाश द्विवेदी (विक्की) , दिनेश द्विवेदी , समीर मानिकपुरी , अभिषेक द्विवेदी , श्रीयंक द्विवेदी , अतुल द्विवेदी , सन्नी साहू , ऋषभ साहू , योगेश दुबे , पवन तिवारी , बालमीक जयसवाल , पत्रकार आदि नगर वासी रहे ।