बालाघाट, मध्य प्रदेश – आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट ने ग्राम नवेगांव जिला बालाघाट में जरूरतमंद चयनित परिवारो, किशोरी एवं महिलाओं को कड़ाके की ठंड में जन सहयोग से कम्बल और सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राहुल वैद्य जी ने कहा, “हमारा उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद कर सशक्त बनाना है। हमें उम्मीद है कि यह अभियान जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी मदद साबित होगा।”
ग्राम नवेगांव के निवासियों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह अभियान उनके लिए एक किरण की तरह साबित होगी।
इस अभियान के लिए समिति को स्थानीय लोगों से भी समर्थन मिला है। समिति के सदस्यों ने कहा कि वे आगे भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, समिति सदस्यों एवं समस्त दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है। इस नेक काम के लिए आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट को बधाई और शुभकामनाएं।