अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव के कार्यक्रम स्थलों का कलेक्टर ने लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने आयोजन को भव्य बनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक / बुधवार 8 जनवरी 2024 को मां नर्मदा जी की उद्गगम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन को व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिकोण से जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी ने आयोजन के संबंध में प्रीबिड मीटिंग तथा कार्यक्रम के प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा , तहसीलदार श्री गौरी शंकर शर्मा , नायब तहसीलदार श्री कौशलेंद्र मिश्रा , जिपं के लेखा अधिकारी श्री संतोष करचाम सहित नगरीय निकाय , वन तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

नर्मदा जयंती महोत्सव के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी ने रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट , मेकल पार्क , मां नर्मदा मंदिर परिसर , सर्किट हाउस के पीछे स्थित मेला ग्राउंड , शंभू धारा के स्थलों का भ्रमण कर नर्मदा जयंती कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध मे मौका भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में मार्गदर्शन दिये ।
कलेक्टर महोदय जी ने तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए संपूर्ण क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने नर्मदा महा आरती, शोभायात्रा, योग ट्रैकिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइट एंड साउंड शो, फूड एंड हैंडीक्राफ्ट स्टॉल, साफ सफाई, पार्किंग लाइटिंग, रंग रोगन, सजावट आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश संबंधितों को दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *