राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**9407855147**म.प्र.हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री जी ने अपने लेटर पैड से नई नियुक्ति की घोषणा की है। hsp को और भी मजबूत बनाने के लिए। सुनील द्वेवेदी जी को प्रदेश युवा मोर्चा का संगठन मंत्री बनाया है। वही प्रहलाद मिश्रा जी को सहडोल जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की। साथ मे गंगाधर मिश्रा जी को शहडोल का जिला संगठन मंत्री बनाया गया। वही अनूपपुर जिला अध्यक्ष चन्द्रमा ठाकुर जी नियुक्ति भी हुई। साथ ही शिवशंकर चतुर्वेदी जी को अनूपपुर जिला संगठन मंत्री युवा मोर्चा के पद पर नियुक्ति की। साथ ही उदित कुमार मिश्रा जी को अनूपपुर जिला युवा मोर्च का जिला महामंत्री बनाया गया। ये सभी नियुक्तियां दिनांक 25,08,2019 से लागू होगी। म,धोसेल जी का कहना है कि जो नई नियुक्तियां हुई है सभी कट्टर सनातनी है। देश भक्त हैं। जन सेवक है। और सभी hsp को आगे बढ़ाएगी। साथ ही धौंसेला जी ने सभी नये पदाधिकारियो को बधाई दी। bsp24news सत्यता की पहचान, हमारा हिन्दुस्तान