*क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट**लखनऊ कानपुर रूट की सभी ट्रेने रोकी गयी* *HP गैस के प्लांट में आग लगने से रोकी गई ट्रेनें* *कानपुर लखनऊ को जाने वाले सभी ट्रेने रीको गयी* *अप-डाउन लाइन की ट्रेने रोकी गयी। कानपुर में शताब्दी रोकी गयी, गंगाघाट में झांसी पैसेंजर, उन्नाव में LTT, अजगैन, सोनिक में भी ट्रेने खड़ी, उन्नाव में HP प्लांट पर DM SP पँहुचे* *उन्नाव से लेकर डीजीपी मुख्यालय तक हड़कम्प* *डीजीपी ऑफिस के अधिकारी लगातार उन्नाव मामलों में बनाए हुए नज़र* *4-5 किमी की दूरी तक के आसपास के सभी गांव खाली कराते गये* *सभी फैक्ट्रियां बंद करायी गई* *लोगों से अपील वँहा मौजूद सभी लोग उस छेत्र को जल्दी से जल्दी छोड़ दे* *कभी भी बहुत बड़ा धमाका या यूं कहें प्लांट में विस्फोट हो सकता है।* *उसकी परिधि से दूर रहे*bsp 24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264185390