**राष्ट्रीय क्राईम रोपोर्टर की रिपोर्ट**सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ द्वारा 300 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श औऱ दवा वितरण का शिविर लगाया* *सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.राजीव शुक्ला के तत्वाधान में ‘ स्वास्थ्य शरीर सुरक्षित जीवन ‘ कार्यक्रम में तोपखाना स्थित दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया* *शिविर में रीवा बोदाबाग स्थित ओरोमैक्स के मुख औऱ दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक मिश्रा द्वारा 300 बच्चो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके यूपयोगी दबाए निःशुल्क दी गई । इससे पहलें डॉक्टर अभिषेक नागपुर , भोपाल , छिंदवाड़ा औऱ इंदौर में अपनी सेवाएं दे चुके है* *संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की शहर में स्थित नेत्रहीन दिव्यांग बच्चे , मूकबधिर , अनाथालय औऱ वृध्दजनों का हर संभव सहयोग का बीड़ा उठाया है* *कार्यक्रम में नारीशक्ति की जिला -अध्यक्ष पुष्पा शर्मा जी का विशिष्ट योगदान रहा कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिन्सिपल्स एस डी त्रिपाठी , साधना शुक्ला , अर्चना मिश्रा , डॉ .ललन सिंह , शुभम गौतम, गीता आचार्य , डॉ पुष्पा शर्मा , मनोज पांड़े , मनोज मिश्रा , रजनीश तिवारी ,रवि शर्मा , आनन्द मिश्रा , संगीता चक्रवती , हर्ष चौरिसिया , राजीव गुप्ता , धीरेंद्र तिवारी शमिल रहे। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390