**क्राईम रिपोर्टर पिपालिया भावसे की रिपोर्ट **नई दिल्ली. अक्षरधाम मंदिर में आज (रविवार) सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक चार पहिया गाड़ी में आए थे। जब पुलिस वालों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, हमलावर फायरिंग के बाद भाग निकले। पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि ये आतंकी घटना थी या नहीं।bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390