**दिल्ली bsp24news से क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट रैन बसेरे के कर्मचारी की चाकू से मारकर हत्या** थाना कनॉट प्लेस, दिल्ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार 12/10/19 शनिवार सुबह 7:30 के आसपास प्रवीण S/o शमसेर R/o रोहतक, हरियाणा और राजी मो. s/o ताकि मो. R/o रैन बसेरा, बांगला साहिब गुरुद्वारा, न्यु दिल्ली, सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल, बसंत लेन,न्यू दिल्ली से सफाई का काम करके आ रहे थे, (प्रवीण रात मे सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल मे और दिन मे बांगला साहिब गुरुद्वारा के पास रैन बसेरे मे सफाई करता था और वही रहता था ), जैसे ही वह राजीव गांधी हैंडीक्राफ्ट भवन के पास पहुंचे वहां पर तब ऊनको आशिष और मैगी नामके लडको ने हाथ मिलाया, प्रवीण और राजी मो. को वह दोनों लडके पकड कर एम्पोरियम के पास ले गए, आशीष ने अपनी जेब से चाकू निकाला, और दोनों ने मिलकर प्रवीण पर चाकू से वार किया, प्रवीण ने बच कर भागने कोशिश की तब हत्यारा ने ईंट फेंककर मारी, फिर गिराकर चाकू से वार किया, बाद मे प्रवीण के फोन से हि हत्यारे ने मनजित को (वही रैन बसेरे मे ही देखरेख करते है) कोल करके वारदात बताइ, बाद मे मनजित ने एम्बुलेंस को बुलाकर प्रवीण को लेडी हार्डिंग होस्पीटल पहुंचाया गया पर प्रवीण को बचा नहीं पाये, यह पुरी घटना राजी मो. के आखों के सामने घटी, राजी मो.के मुताबिक हत्यारे ने कहा तु कुछ बोला तो तेरा भी यही हाल होगा, पुलिस के मुताबिक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है अधिक छानबीन जारी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक यह लोग रैन बसेरे मे ही सोते थे,वह 8-10 लोगो की गैंग है साथ मे ही घूमते हैं,चोरी-चकारी और नशाखोरी करतें, चोरी के चलते उन्हें रैन बसेरे मे सोना बंध करवा दिया था,तब से वो सभी को धमकी देते रहते है, बांगला साहिब गुरुद्वारा रैन बसेरे के आसपास कई गैर कानूनी काम होते है,इस बारे मे स्थानीय लोगो ने कई बार अवगत कराया है पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया, लोगो ने इस बात से पुलिस की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए है,bsp24news 6264105390 पर न्यूज़ के लिए सम्पर्क सूत्र।।