**भोपाल म,प्र, ब्योरोंचीफ सचिन पवले की रिपोर्ट शहरी विकास एवं अधोसंरचना के अध्ययन हेतु पधारे 22 देशों से 29 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल** ने सराहा भोपाल नगर निगम का हाउसिंग फ़ॉर आल मॉडल* भारत सरकार विदेश मंत्रालय एवं हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्राष्ट्रीय तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत २२ विभिन्न देशों से जैसे अफ़ग़ानिस्तान, बोत्सवाना, इथोपिया, फिजी, केन्या, लेसोथो, मॉरीसस, मंगोलिया, म्यांमार,मालावी, नाइजीरिया, पेरू, सिएरा लेओने, श्रीलंका, सूडान, साउथ सूडान, साउथ अफ्रीका, ताजीकिस्तान, त्रिनिदाद एंड टोबागो, यूगांडा एवं ज़िम्बाब्वे के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विकासशील देशों में शहरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हो रही शहरी आवासीय विकास के तकनीकों के प्रशिक्षण हेतु एवं उनकी समस्याओं के नवीन निदान अर्थात अव्यवस्थित बसाहट का व्यवस्थित समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी २९ प्रतिनिधि भोपाल पधारें जहाँ पर उनको भोपाल में चल रहे हाउसिंग फॉर ऑल, स्मार्ट सिटी का विकास तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का औपचारिक प्रस्तुतिकरण आई एस बी टी स्थित नगर निगम परिषद् के सभागार में दिया गया, इसके उपरांत उन्हें नगर निगम भोपाल की कोकता एच ऍफ़ ए के अंतर्गत वहनीय आवास परियोजना का भ्रमण कराया गया एवं इसके अंतर्गत बन रहें आवासों की जानकारी परियोजना स्थल पर दी गयी, परियोजना स्थल भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं पारंपरिक भारतीय सभ्यतानुसार, फूलमालाओं व तिलक लगाकर स्वागत किया तथा भोपाली सभ्यता का परिचायक ज़रदोजी बटुआ भेंट स्वरुप दिया गया, भोपाल नगर निगम में चल रही आवासीय परियोजनाओं को देखकर प्रतिनिधि मंडल बेहद संतुष्ट रहा तथा कमजोर वर्ग एवं माध्यम वर्ग को वहनीय आवास उपलब्ध करवाने में नगर निगम के प्रयासों की खासी सराहना की गयी, इसी प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं में वृहद अनुभव रखने वाले आर्किटेक्ट, अर्बन प्लानर, इंजीनियर, प्रशासक, पर्यावरण विशेषज्ञ एवं केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक एवं प्रबंधक को नगर निगम भोपाल के अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री मयंक वर्मा तथा मुख्य अभियंता श्री अशोक पवार, कार्यपालन यंत्री श्री आर के गोयल एवं सानिध्य समिति के सचिव श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा सम्बोधित किया गया, प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर निगम भोपाल के कार्यों की सराहना की गयी व भव्य स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390