**भोपाल बजरंग_सेना_छात्र_संगठन_ने_दी_डाॅ_प्रियंका_रेडी_जी_को_बिनम्र_श्रद्धांजलि** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट भोपाल बजरंग सेना छात्र संगठन ने आनंद नगर मैं एकत्रित होकर डॉ प्रियंका रेडी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी जी के साथ हुए दुखद निधन को देखते हुए पूरे देश के युवाओं एवं मातृशक्ति में आक्रोश देखने को मिल रहा है और पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया जी के मार्गदर्शन मैं राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन पंडित जी नर्मदा खंड अध्यक्ष रामबाबू राय जी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा आनंद नगर में पुष्प माला अर्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर डॉ प्रियंका रेड्डी जी की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि में बजरंग सेना के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। bsp24news 6264105390 सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान

**भोपाल बजरंग_सेना_छात्र_संगठन_ने_दी_डाॅ_प्रियंका_रेडी_जी_को_बिनम्र_श्रद्धांजलि** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट भोपाल बजरंग सेना छात्र संगठन ने आनंद नगर मैं एकत्रित होकर डॉ प्रियंका रेडी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी जी के साथ हुए दुखद निधन को देखते हुए पूरे देश के युवाओं एवं मातृशक्ति में आक्रोश देखने को मिल रहा है और पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया जी के मार्गदर्शन मैं राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन पंडित जी नर्मदा खंड अध्यक्ष रामबाबू राय जी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा आनंद नगर में पुष्प माला अर्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर डॉ प्रियंका रेड्डी जी की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि में बजरंग सेना के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। bsp24news 6264105390 सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *