अमरकंटक के आयुष वन के 18 हेक्टेयर में रोपे जाएंगे 27 हजार पौधे ।।

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय
माँ नर्मदा की उद्गम स्थळी व पवित्र नगरी अमरकंटक में 09-10-2021 को आयुष वन का शिलान्यास राज्यमंत्री पर्यावरण , वन एवं जलवायु भारत सरकार के अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया गया था । आयुष वन सोनमूडा बीट के कक्ष क्रमांक P234 में 50 हेक्टेयर ऐरिया को इसमें शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत 18 हेक्टेयर जमीन पर स्थानीय वृक्ष व औषधीय पौधे लगाए जाएंगे । जंहा वर्तमान में पौधे लगाने हेतु गढ्ढे किये जा रहे है और पूरे एरिया में फेंसिंग लगा कर बंद भी किया जा रहा है । वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस आयुष वन में 10 हजार स्थानीय पौधे रोपे जाएंगे तथा 17 हजार औषधीय पौधे लगाए जाएंगे । इस तरह उस स्थान पर खास कर साल के पौधे , हर्रा , बहेड़ा , कसही , कुसुम , अमलतास , खम्हेर , आम , जामुन आदि स्थानीय पौधे विशेष तौर पर लगाये जायेंगे । इसी तरह औषधीय पौधे अनेक प्रकार के रोपे जायेंगे । यह 10 साल का प्रोजेक्ट है , जिसमे पूरी रखरखाव व देखभाल विभाग करता रहेगा । यह वन विभाग के कैंम्पा मद से प्रोजेक्ट आया है । इस प्रोजेक्ट में सिंचित की कोई ब्यवस्था नही दी गयी है । इसके एरिया के चारो तरफ अंदर की तरफ 3 मीटर की पट्टी भी बनाई जाएगी जिससे सफाई बनी रहे व आग जैसे समस्या से जूझना न पड़े ।

आयुष वन में जोरो से काम चल रहा है । आने वाले कुछ समय के बाद यह एरिया काफी घाना वन नजर आएगा तथा लोगो को एक भ्रमण हेतु स्थान व औषधियों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा । यंहा पर यूकेलिप्टिस के वृक्ष काफी मात्रा में लगे हुए थे उन्हें काट दिया गया है लेकिन उनके जड़ को निकाला नही गया , कारण की जड़ खोदकर या मशीन से उखाड़ा जाएगा तो उस स्थान की जमीन दलदली हो जाती है जिससे वंहा पर पौधे लग नही पाते । यूकेलिप्टिस ढूंढ से जो कली निकलेगी उसे तोड़ते रहने से कुछ समय बाद वह जड़ सुख जाता है । इसी तरह यह एरिया को खूब सूरत बनाया जा रहा है जंहा औषधीय पौधे व स्थानीय वृक्ष लगाए जाएंगे ।
यंहा के संतों व स्थानीय लोगो का कहना है कि अमरकंटक क्षेत्र में रुद्राक्ष के वृक्ष भारी संख्या में लगाये तो अच्छा होगा व यंहा के वातावरण रुद्राक्ष के लिए अच्छा है जो बहुत जल्दी ग्रोथ कर लेते है । वन विभाग के बी एल परस्ते व जयसिंह पुरी से आयुष वन में रुद्राक्ष लगाने की बात की गई तब उन्होंने कहा कि कुछ वृक्ष यंहा भी प्रयास कर लगाए जा सकते है । अमरकंटक में रुद्राक्ष के बृक्ष काफी मात्रा में लगे हुए भी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *