अमरकंटक के शिशु मंदिर में चोरी, 85000 की सामग्री पार,जांच में जुटी पुलिस

अमरकंटक के शिशु मंदिर में चोरी 85000 की सामग्री पार,जांच में जुटी पुलिस ।।

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर स्थित आवासीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में 2 तारीख की दरम्यानी रात 8 बजे से सुबह के 11 बजे के बीच हुई चोरी की वारदात । दिनांक 3 मार्च को विद्यालय के प्राचार्य ने ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि विद्यालय के लैब में पदस्थ महेंद्र गुप्ता जो लेफ्ट का काम देखते हैं जिन्होंने आज सुबह 11:00 बजे लैब खोला और देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पाया , जहां लैब से 2 नग लैपटॉप एक सिलाई मशीन एक ड्रोन कैमरा सहित कई अन्य सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 85000 का गायब मिला । जिसके बाद विद्यालय के आचार्य ओमप्रकाश चौधरी ने थाना अमरकंटक में जाकर जानकारी दी और उन्होंने बताया कि 2 मार्च की रात्रि 8:00 बजे से दिनांक 3 मार्च की सुबह 11:00 बजे के करीब कोई अज्ञात चोर लैब के पीछे खिड़की में लगे लोहे का एंगल तोड़कर लैब का सामान चोरी कर ले गया है । थाना अमरकंटक में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर धारा 457 380 के तहत विवेचना में लिया है ।

थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा रात्रि कालीन चोरी की वारदात की है जंहा सूचना प्राप्त होते ही थाना का दल पहुच छानबीन प्रारम्भ कर दी गयी है । थाने के सब इंस्पेक्टर बसंत गौलिया व प्रधान आरक्षक भैरव सिंह इस वारदात पर विशेष नजर बनाए हुए है । आरोपी अभी अज्ञात है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *