अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय
नगर परिषद के वार्ड चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अमरकंटक मंडलम अध्यक्ष के साथ पुष्पराजगढ़ विधायक ने अमरकंटक के अनेक वार्डो में जा जा कर जन चौपाल के माध्यम से लोगो से भेंट कर जन चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि आपके वार्डो में अब पुनः परीक्षा की घड़ी आ गयी है । नगर परिषद का चुनाव जल्द होने वाला है , आप सभी को ज्ञात होगा ही , इसलिए हम सब कांग्रेस के साथिगण आप सब के बीच उपस्थित हुए है । आगामी चुनाव के मद्देनजर आप लोग अपने वार्ड से एक पसंदीदा ब्यक्ति जिसमे सब की सहमति हो हमे नाम दे देवे ताकि उसके नाम की घोसणा समय के अंदर ऊपर भेजा जा सके । अमरकंटक के लगभग वार्डो में जिस तरह यंहा के लोगो का अतिक्रमण के नाम पर मकान तोड़ दिया गया आगे भी टूटने की आशंका है । आप सब लोग अब जाग जाओ और इस बार कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष व पार्षद भारी बहुमत से लाना है । नगर परिषद में बहुमत होगी तो प्रशासन ले लड़ सकते है , और जो यंहा गरीबो के साथ अन्याय हो रहा है उसेके खिलाफ भी लड़ा जा सकता है । इस तरह अनेक वार्डो में जा कर पुष्पराजगढ़ विधायक ने अपनी बात लोगो तक पहुचाई साथ ही नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी बाँते जनता जनार्दन जे बीच रखी ।
इस दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को , प्रदेश सचिव शर्मा जी , अमरकंटक मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन , धनंजय तिवारी , वीरू तम्बोली , बलिराम केवट , लक्ष्मीचंद जैन , शक्ति पाण्डे , चुन्नू जैन , जोहान लाल चंद्रवंसी , लखन झरिया , राजेश पिटानिया आदि भारी संख्या के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।