अमरकंटक में 100 हेक्टेयर भूमि पर 100000 पौधों का होगा रोपण

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नर्मदा वृक्षारोपण अभियान हुआ शुरू

पवित्र नगरी अमरकंटक में वन विभाग के द्वारा 100 हेक्टेयर भूमि पर 1 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है बताया गया कि इसमें 40000 वृक्ष प्रजाति के पौधे तथा 60,000 दुर्लभ प्रजाति के औषधीय व स्थानीय पौधे लगाए जाएंगे ।

डीएफओ एए अंसारी ने बताया मध्य प्रदेश जीवन रेखा मां नर्मदा अमरकंटक से निकली है जी अनूपपुर ही नहीं मध्य प्रदेश ही नहीं गुजरात तक के लिए महत्वपूर्ण है । अमरकंटक में नीलगिरी के जो वृक्ष लगे हुए थे उन्हें माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार हटाकर उनकी जगह पर स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि अमरकंटक जैव विविधता वापस लाई जा सके और घना जंगल एक बार फिर से विकसित हो सके प्राकृतिक वातावरण जिसके लिए अमरकंटक मशहूर है वह पुनः लोगों को मिल सके ।

कलेक्टर सोनिया मीणा ने किया बरगद और पीपल का पौधारोपण

पत्रकारों ने दुर्लभ प्रजाति के रोहिना नामक औषधीय पौधे का रोपण किया

अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर धारकुंडी आश्रम अमरकंटक के महंत स्वामी लवलीन महाराज के सानिध्य में संतो के साथ रुद्राक्ष , वेल , पीपल , वट बृक्ष आश्रम प्रांगण में रोपित किया गया ।

इस वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान डीएफओ एए अंसारी एसडीओ मान सिंह मरावी वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक अजेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका तिवारी नर्मदा मंदिर के प्रधान पुजारी बंटी महाराज आरएन वर्मा, अरविंद पटेल, साधना मार्को, जयसिंह पुरी, साधु महात्मा , ग्राम वन समिति के सदस्य, पत्रकारों में श्रवण कुमार उपाध्याय, विपुल कुमार साहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं वन अमले के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *