हिरण कुत्तों से जान बचाते घुस आया नगर के बीच

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय

आज दिनांक 14 जुलाई दिन गुरुवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे एक हिरण को कई कुत्तों ने मिलकर उसे जंगल से शहर की ओर खदेड़ते हुए कल्याण आश्रम के पीछे जंगल से दौड़ाते हुए गुरुद्वारा के सामने बने पुष्कर डेम तक पीछा करते हुए लाये अंत मे वह डेम में छलांग लगा दिया , इस बीच उसके मुह व शरीर मे कई जगह कुत्तों ने घायल कर नोच लिए थे , वह तब तक काफी थका हुआ व लाचार दिख रहा था । पुष्कर डेम में घुसने के बाद हिरण तैरता हुआ वापस मैकल पार्क में जा छुपा । उसके बाद लोगो ने सूझबूझ दिखाते हुए वन विभाग को इसकी जानकारी दी । फारेस्ट विभाग से मिली जनकारीनुसार जैसे ही हमे हिरण की सूचना मिली वैसे ही तत्काल मैकल पार्क पहुंचे , हिरण को पकड़ने का प्रयास कर ही रहे थे कि वह छलांग लगा कर वह रोड़ में फर्राटे भरने लगा और अचानक ही वह कल्याणिका स्कूल गेट पास गिर गया , उसी वक्त फारेस्ट विभाग का दल पीछा करते आ ही रहा था कि उसके फिसल कर गिरते ही उसे पकड़ लिया गया और उसे तत्काल पाशुचिकित्सल्य अमरकंटक ले जाया गया । तत्काल उसका प्राथमिक उपचार किया गया । हिरण के शरीर मे कुत्तों के नोंचने का घाव स्पष्ट दिख रहा था । पशुचिकित्सालय के डॉक्टर प्रवीण कुमार माश्रम ने त्वरित उपचार कर फारेस्ट को सौप दिए । हिरण शुरू से अंत तक मे इतना घबरा व थक गया था कि जब उसे चिकित्सालय से फारेस्ट रेंज वाहन से लाया जा रहा था कि रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया । फारेस्ट विभाग द्वारा उसका पीएम करवाकर उसका दाह संस्कार भी कार्यालय के पीछे कर दिया गया । इस पूरे मौके पर उपवन मंडलाधिकारी राजेन्द्रग्राम मानसिंह मरावी , वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक अजेंद्र सिंह , उपवन क्षेत्रपाल धनीराम रौतेल , बीटगाड जयसिंह पुरी व सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *