*लोकेशन धौरपुर*
• *पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
*सरगुजा* -धौरपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा लड़का घर के बाहर खेलने निकला था जो शाम रात तक घर वापस नहीं आने पर आसपास रिस्तेदार पड़ोसी में पता किया कोई पता नहीं चला, प्रार्थी द्वारा मामले की सुचना देने पर प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल नाबालिग का पता तलाश कर शीघ्र बरामद करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक श्री भोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर नाबालिक को बरामद करने का सतत् प्रयास पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था।
जो विवेचना परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अशोक कुमार पिता थीरन उम्र 20 वर्ष निवासी लोहारपारा चंगोरी थाना धौरपुर द्वारा पूर्व रंजिश होने के कारण प्रार्थी के परिवार से हमेशा लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देता रहता था जिस पर परिजनो के द्वारा संदेह किया गया था जो मामले के संदेही अशोक कुमार को पकड़ कर नाबालिक के मामले में पूछताछ किया गया जो अशोक कुमार द्वारा मृतक के परिवार से पूर्व रंजिश होने के कारण नाबालिक की हत्या कर रहर बाड़ी में दफन कर देना बताया जो आरोपी कि निशानदेही पर पुलिस टीम के सतत्प्रयास से गांव के ही गणेश हरिजन के रहर बाड़ी से नावालिक मृतक के शव को बरामद किया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध सदर धारा 363, 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजिबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा मामले का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को प्रशंसा एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने हेतु घोषणा की गई है, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक श्री भोज कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक श्री विजय गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक श्री रामधनी राम, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, जयनाथ भगत, आरक्षक सीनू फिरदौशी, सचिन सिन्हा, सतेन्द्र दुबे, बृजेश राय, अतुल सिंह, कष्टहरण पैकरा, दिलीप मिंज, सयनाथ लकड़ा, नेसतोर कुजूर शामिल रहे।
आइए देखते सरगुजा के
खास खबर —–+*——==
महावीर प्रसाद /ब्यूरो चीफ/ मैनपाट/सरगुजा =