श्रवण उपाध्याय अमरकंटक ।
मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक, अविभाजित शहडोल जिला तथा शहडोल लोकसभा के लोकप्रिय सर्वमान्य वयोवृद्ध निर्विवाद अनूपपुर जिला मुख्यालय के कांग्रेस नेता श्री शंकर प्रसाद शर्मा 92 वर्ष के निधन पर पवित्र नगरी अमरकंटक के कांग्रेस नेताओं ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया है तथा परमपिता परमेश्वर एवं मां नर्मदा जी से विनम्र कामना की है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । कांग्रेस ने एक बहुत ही अच्छा ईमानदार , सजग , निर्विवाद लेखक , साहित्यकार तथा सभी को साथ लेकर चलने वाला साहसिक व्यक्ति खो दिया है । उनकी भरपाई अब संभव नहीं है ।
पवित्र नगरी अमरकंटक के कांग्रेस जनों ने श्री शंकर बाबू जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । कांग्रेस जनों ने कहा है कि वह हमेशा सभी का हाल-चाल सुख-दुख हमेशा जानते पूछते रहे । श्री शंकर बाबूजी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अमरकंटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पत्रकार धनंजय तिवारी , नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष श्याम लाल सेन , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बलिराम केवट , दुर्गेश अग्रवाल , शक्तिशरण पांडे , जोहनलाल चंद्रवंशी , देवानंद खत्री , विमला दुबे , उषा बाई उईके , देवेंद्र जैन , निधि जैन हरि सिंह उईके , वीरू तंबोली , अंकेश्वरी सिंह परस्ते , बिरजू लाल सोनवानी पूर्व सरपंच , अमित सिंह , अशोक गुप्ता भेजरी , हुबलाल सोनवानी , गिरधारी जायसवाल , नीतू चौधरी , मीनू सिंह आदि सभी शामिल हैं ।