गांव जारासुरंग के दबंग महिला सरपंच सुखिया बाई उरेती के पति मनबोध सिंह उरेती कर रहे मनमानी तरीके से अवैध कार्य, बड़े बड़े नेताओं का है हाथ,सुखिया बाई तीसरी बार सरपंच है अभी तक न गांव वालों को आवास मिला न ही सौचालय का निर्माण किया है बल्कि सौचालय का सारा सामान सरपंच के घर पर ही सड़ रहा है। जारासुरंग के गांववालो को सरपंच व बेटे ने बताया चोर,गरीबो के साथ कर रहे हैं धोखाधड़ी किसी के जगह पर कोई भी बना रहा है घर। मनमानी तरीके से लिया जाता है घूस,सरपंच सुखिया बाई ने बताया की सचिव मानती आर्मो व सहसचिव भूपत सिंह मरावी का है हाथ,सरपंच ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सचिव सहसचिव ही करते हैं सारा काम,गांव के निज निवासियो का कहना है कि सरपंच बनते ही गाडियो टेक्टरो की खरीद्दारी की कहा से आया इतना धन। यहा तक कि सरपंच का बेटा अजय उरेती अपने आप को ठेकेदार बता रहा है चंद्र सिंह ने सौचालय के लिए आवाज उठाई तो अजय उरेती ने दी धमकी आरपंची का बना रहे धौस, गांव वालों चाहते हैं दबाना,मनबोध सिंह उरेती कुछ नेताओं के बल पर अवैध रूप से कार्य कर रहा है, गरीब जनता को दे रहे हैं धोखा,जरासुरंग के जागते नवजवान युवा पीढ़ी ने सरपंच के खिलाप उठाई आवाज यसोदा यादव, रामा बाई, चंद्र सिंह।
bsp24news से म,प्र, रिपोर्टर माखन दास की रिपोर्ट मो,न,6265943715