यह घटना राजेस्थान गुड़ा उदयपुरवाटी झुंझुनू के प्रकाश सैनी डीलर के परिवार के साथ घटी हुई है। रामप्रताप वाली ढाणी से गुङा ढहर घाटी वाली ढाणी की तरफ बढ़ते हैं वहां प्रकाश के छोटे भाई बाबूलाल ने मकान बनाए । स्थानीय प्रशासन व यहां के प्रभावशाली लोगों ने इस मकान को तोड़ने के लिए जबरदस्ती कर रहा था तो आत्मदाह के अलावा कुछ बचा नहीं था। लेकिन क्या करें राज में प्रभावशाली लोगों ने तो सैकड़ों बीघा जमीन में अतिक्रमण कर लिया। कोई गरीब आदमी बसने के लिए सिर छुपाने के लिए छाया की व्यवस्था करता है तो उनका बिना जी हजूरी के जीना मुश्किल है।अब अन्याय के खिलाफ जुटना होगा ।राजस्थान सरकार पीड़ित बाबू लाल सैनी के साथ न्याय करें । जब सरकार का विधायक वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है तो गरीब के साथ अन्याय क्यों की गई । इस मामले में राजस्थान में न्याय के लिये बड़े आन्दोल की जरूरत पड़ी तो मजबूरन करना पड़ेगा । इसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी । गजानन्द सैनीसैनी समाज नीमकाथाना जिला सीकर ने बाबू लाल सैनी गुड़ा उदयपुरवाटी के न्याय के लिये ज्ञापन दिया । राष्ट्रीय सचिव गजानन्द सैनी , राजस्थान विधि सलाहकार एडवोकेट राजेन्द्र सैनी जयपुर संभाग प्रभारी दीपक सैनी , नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष श्रीचंद सैनी, सचिव राकेश कुमार सैनी , एडवोकेट गिरधारी लाल सैनी, एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बन्टेश सैनी , गुलाब सैनी बद्री सैनी , एडवोकेट राजू सैनी ,एडवोकेट पंकज सैनी एडवोकेट नरेन्द्र सैनी माहत्मा ज्योतिबा फुले युवा संगठन के अध्यक्ष बुद्धिप्रकास , सुभाष सैनी , एडवोकेट बन्टेश सैनी अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे ।वन विभाग की ज्यादी से परेशान आत्म दाह से पीड़ित बाबूलाल सैनी गुड़ा उदयपुरवाटी झुंझुनू राजस्थान का निधन हो गया । bsp24news से क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी दीदी की रिपोर्ट