दिनांक 14/7/2019 रिपोर्टर की रिपोर्ट हेमंत आठिया जिला सागर मध्यप्रदेश मो,9827602830 देवरी कलाँ/ में वन महोत्सव में ग्राम चीमाढाना प्राथमिक शाला के प्रांगण मे101 पौधे लगाए गए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा जब पूरे देश एवं विश्व में इस बात को लेकर चिंतित है हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए और जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम होना बहुत जरूरी । उन्होंने कहा गर्मी के मौसम में पेयजल संकट एवं गर्मी का एहसास होता है अगर हम लोगों द्वारा वनो की कटाई नहीं रोकी गई तो अगर वृक्ष नहीं रहे तो जल संकट भी हो सकता है। इसलिए आज हम संकल्प लें कि हर हरे भरे पेड़ों को नहीं काटेंगे और बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे वन विभाग के दक्षिण वन मंडल अधिकारी क्षितिज कुमार ने बताया कि अमरूद, कंजी, अर्जुन, पिलखन, बरगद, नीम, पीपल, जामुन के पौधे लगाए गए इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आंचल आठ्या शिक्षा विभाग बी आर सी प्राथमिक शाला प्राचार्य , वन मंडला अधिकारी डीपी गुप्ता वन गौरझामर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवरी वन परिक्षेत्र अधिकारी के केसली वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। वाईट –हर्ष यादव कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन। bsp24news 6264105390

दिनांक 14/7/2019 रिपोर्टर की  रिपोर्ट हेमंत आठिया जिला सागर मध्यप्रदेश  मो,9827602830 देवरी कलाँ/ में  वन महोत्सव में  ग्राम चीमाढाना  प्राथमिक शाला के प्रांगण  मे101 पौधे लगाए गए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा जब पूरे देश एवं विश्व में इस बात को लेकर चिंतित है हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए और जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम होना बहुत जरूरी । उन्होंने कहा गर्मी के मौसम में पेयजल संकट एवं गर्मी का एहसास होता है अगर हम लोगों द्वारा वनो की कटाई नहीं रोकी गई तो अगर वृक्ष नहीं रहे तो जल संकट भी हो सकता है। इसलिए आज हम संकल्प लें कि हर हरे भरे पेड़ों को नहीं काटेंगे और बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे  वन विभाग    के दक्षिण वन मंडल अधिकारी  क्षितिज कुमार ने बताया कि अमरूद, कंजी, अर्जुन, पिलखन, बरगद, नीम, पीपल, जामुन के पौधे लगाए गए इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आंचल आठ्या   शिक्षा विभाग बी आर सी प्राथमिक शाला प्राचार्य  , वन  मंडला अधिकारी डीपी गुप्ता वन  गौरझामर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवरी वन परिक्षेत्र अधिकारी के केसली वन विभाग  के  कर्मचारी उपस्थित रहे।  वाईट –हर्ष यादव कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन। bsp24news 6264105390

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *