मुरादाबाद से क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट नोकरी लगवाने के नाम पर कटघर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर करुला कर कर बुला निवासी शकील अहमद मीर एसएसपी के समक्ष पेश होकर ठगी की शिकायत की है उन्होंने बताया इस फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर भगतपुर थाना क्षेत्र के दो युवकों ने ₹42000 की मांग की मुझसे और मेरे मुझसे और मेरे साले से और नौकरी भी नहीं लगी एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। bsp24news