जिला देवरिया उ,प्र, की घटना से राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी दीदी की रिपोर्ट भारतीय जवान अपने परिवार के लिए माग रहा न्याय,शासन प्रशासन है मौन,राज नेताओ द्वारा बनाया जा रहा है दबाव,खतरे में है सैनिक,दी विपक्ष ने गोली मारने की धमकी। जो सैनिक हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान गवाने में लगे हैं। वही उन्ही के परिवार सुरक्षित नही है,आइये जानते हैं आखिर क्या है मामला,सैनिक के द्वारा लिखित ,, मैं भारतीय सेना के जवान सिपाही सोनू यादव पिता- शिवहरी यादव ग्राम- कुरैती थाना+तहसील- रुद्रपुर जिला -देवरिया का निवासी हूँ। हम दो भाई भारतीय सेना में कार्यरत है। मैं कारगिल सेना में और दुसरा भाई आसाम सेना में है। हमारे और पटिदार सिताराम व राधेश्याम पिता- जयहरी के बीच 25 वर्ष पहले खानगी बटवारा हुआ था। खानगी बटवारा में जमीन को चार भागों में बाटा गया दोनों पक्ष अपने- अपने हिस्से मे काबिज़ चल रहे हैं खानगी बटवारा में अपने- अपने हिस्से में जाने के लिए दोनों पक्ष मिलकर 10 फिट का रोड बनाया। लेकिन कुछ माह पहले विपक्ष के सिताराम ने रोड को काट दिया है मना करने पर गोली मारने को कहता है। वह जमीन गाँव के बीच में है मुझे अपने घर जाने के लिए दुसरा कोई रोड नहीं है। मैं अपना टैक्टर, टाली, बोलोरो घर तक नहीं ले जा पा रहा हूँ। विपक्ष के सिताराम हमें नौकरी से हटाने की धमकी देता है वह राज नैतिक पार्टी का नेता हैं। इस प्रकरण मे राजनीति पार्टी के बड़े बड़े दबंगो का सहयोग है। मौके पर थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार रुद्रपुर गये। लेकिन राजनीतिक पार्टी वालो ने विपक्ष के तरफ से फोन करके रोड बनाने से मना कर दिया। और हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज हो गया। मै निवेदन करता हूँ कि मेरे रोड को चालू कराने का कृपा करें। आपका भारतीय सैनिक। जय हिंद । तो ये हाल है हमारे देश मे रहने वाले सैनिको का हाल। देखते रहिये psp24 news

 

जिला देवरिया उ,प्र, की घटना से राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी दीदी की रिपोर्ट भारतीय जवान अपने परिवार के लिए माग रहा न्याय,शासन प्रशासन है मौन,राज नेताओ द्वारा बनाया जा रहा है दबाव,खतरे में है सैनिक,दी विपक्ष ने गोली मारने की धमकी। जो सैनिक हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान गवाने में लगे हैं। वही उन्ही के परिवार सुरक्षित नही है,आइये जानते हैं आखिर क्या है मामला,सैनिक के द्वारा लिखित ,, मैं भारतीय सेना के जवान सिपाही सोनू यादव पिता- शिवहरी यादव ग्राम- कुरैती थाना+तहसील- रुद्रपुर जिला -देवरिया का निवासी  हूँ। हम दो भाई भारतीय सेना में कार्यरत है। मैं कारगिल सेना में और दुसरा भाई आसाम सेना में है। हमारे और पटिदार सिताराम व राधेश्याम पिता- जयहरी के बीच 25 वर्ष पहले खानगी बटवारा हुआ था। खानगी बटवारा में जमीन को चार भागों में बाटा गया दोनों पक्ष अपने- अपने हिस्से मे काबिज़ चल रहे हैं खानगी बटवारा में अपने- अपने हिस्से में जाने के लिए दोनों पक्ष मिलकर 10 फिट का रोड बनाया। लेकिन कुछ माह पहले विपक्ष के सिताराम ने रोड को काट दिया है मना करने पर गोली मारने को कहता है। वह जमीन गाँव के बीच में है मुझे अपने घर जाने के लिए दुसरा कोई रोड नहीं है। मैं अपना टैक्टर, टाली, बोलोरो घर तक नहीं ले जा पा रहा हूँ।  विपक्ष के सिताराम हमें नौकरी से हटाने की धमकी देता है वह राज नैतिक पार्टी का नेता हैं। इस प्रकरण मे राजनीति पार्टी के बड़े बड़े दबंगो का सहयोग है। मौके पर थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार रुद्रपुर गये।  लेकिन राजनीतिक पार्टी वालो ने विपक्ष के तरफ से फोन करके रोड बनाने से मना कर दिया। और हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज हो गया। मै निवेदन करता हूँ कि मेरे रोड को चालू कराने का कृपा करें। आपका भारतीय सैनिक।   जय हिंद  । तो ये हाल है हमारे देश मे रहने वाले सैनिको का हाल। देखते रहिये psp24 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *