भोपाल से म,प्र, क्राईम रिपोर्टर माखन दास पड़वार की रिपोर्ट ;-*:- शातिर वाहन चोर गिरोह का निसातपुरा पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 चोरों से चोरी के 5 लाख रूपये किमती 10 दो पहिया वाहन किये बरामद:-* भोपाल : दिनांक 02 अगस्त 2019 – शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन श्री योगेश देशमुख एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा टीम का गठन किया गया,जिसमें उनि एम.ए.एच.खान,प्र.आर.1796 जितेन्द्र जैन, आर. 764 सुन्दर सिंह, आर.2702 मुन्नालाल, आर.3406 विनीष,आर.357 मुकेश को शामिल किया गया। दौरान इलाका भ्रमण मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल बेचने के लिये रतन कालोनी के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर रतन कालोनी पहुंचकर उक्त संदेही वाहन के साथ मिला पूछताछ किया जिसने अपना नाम गोलू उर्फ धीरज गौर बताया जो वाहन के दस्तावेज नही दे पाया जिसने सख्ती से पूछताछ पर उक्त मोटर साईकिल स्पलेण्डर को कृषक नगर करोंद से चोरी करना बताया, संदेही से पूछने पर थाना क्षेत्र के चोरी गये अन्य मोटर साईकिल के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कालूराम उर्फ कल्लू मालवीय एवं अनिल गौर के साथ वाहन चोरी करना बताया जो आरोपीगण की निशादेही पर अलग-अलग स्थानो से कुल 10 दो पहिया वाहन जप्त किये गये। गिरफतार आरोपियों का विवरणः- 1-गोलू उर्फ धीरज गौर पिता मूलचन्द्र गौर उम्र 24 साल निवासी ग्राम नीमखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल। 2-कालूराम उर्फ कल्लू पिता स्व.प्यारे लाल मालवीय उम्र 48 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना श्यामपुर, सिहोर। 3-अनिल गौर पिता रामगोपाल गौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना श्यामपुर जिला सिहोर। बरामद वाहनः- आरोपियों से कुल 10 दो पहिया वाहन अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये, गाडियो की कीमत करीबन 5 लाख रूपये आकी गई है। बदमाशों के विरूद्ध अप.क्र.698/19 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 04ध/19 धारा 41(1-4 ) जा0 फौ0/379 भादवि की कार्यवाही की गई है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, उनि एम.ए.एच. खान, प्र.आर.1796 जितेन्द्र जैन, आर. 764 सुन्दर सिंह, आर.2702 मुन्नालाल, आर.3406 विनीष,आर.357 मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। bsp24news सत्यता की पहचान, हमारा हिन्दुस्तान।

  1. भोपाल से म,प्र, क्राईम रिपोर्टर माखन दास पड़वार की रिपोर्ट :- शातिर वाहन चोर गिरोह का निसातपुरा पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 चोरों से चोरी के 5 लाख रूपये किमती 10 दो पहिया वाहन किये बरामद:-*  भोपाल : दिनांक 02 अगस्त 2019 – शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन श्री योगेश देशमुख एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।          जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा टीम का गठन किया गया,जिसमें उनि एम.ए.एच.खान,प्र.आर.1796 जितेन्द्र जैन, आर. 764 सुन्दर सिंह, आर.2702 मुन्नालाल, आर.3406 विनीष,आर.357 मुकेश को शामिल किया गया।                 दौरान इलाका भ्रमण मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल बेचने के लिये रतन कालोनी के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर रतन कालोनी पहुंचकर उक्त संदेही वाहन के साथ मिला पूछताछ किया जिसने अपना नाम गोलू उर्फ धीरज गौर बताया जो वाहन के  दस्तावेज नही दे पाया जिसने सख्ती से पूछताछ पर उक्त मोटर साईकिल स्पलेण्डर को कृषक नगर करोंद से चोरी करना बताया,  संदेही से पूछने पर थाना क्षेत्र के चोरी गये अन्य  मोटर साईकिल के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कालूराम उर्फ कल्लू मालवीय एवं अनिल गौर के साथ वाहन चोरी करना बताया जो आरोपीगण की निशादेही पर अलग-अलग स्थानो से कुल 10 दो पहिया वाहन जप्त किये गये।    गिरफतार आरोपियों का विवरणः-  1-गोलू उर्फ धीरज गौर पिता मूलचन्द्र गौर उम्र 24 साल निवासी ग्राम नीमखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल।  2-कालूराम उर्फ कल्लू पिता स्व.प्यारे लाल मालवीय उम्र 48 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना श्यामपुर, सिहोर।  3-अनिल गौर पिता रामगोपाल गौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना श्यामपुर जिला सिहोर।  बरामद वाहनः-  आरोपियों से कुल 10 दो पहिया वाहन अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये, गाडियो की कीमत करीबन 5 लाख रूपये आकी गई है।   बदमाशों के विरूद्ध अप.क्र.698/19 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 04ध/19 धारा 41(1-4 ) जा0 फौ0/379 भादवि की कार्यवाही की गई है।             उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, उनि एम.ए.एच. खान, प्र.आर.1796 जितेन्द्र जैन, आर. 764 सुन्दर सिंह, आर.2702 मुन्नालाल, आर.3406 विनीष,आर.357 मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। bsp24news सत्यता की पहचान, हमारा हिन्दुस्तान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *