**क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट**शिव सैनिकों ने ऑटो चालकों से अवैध वसूली के विरोध में घेरा लालकुर्ती थाना मेरठ बृहस्पतिवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लालकुर्ती थाने का घेराव किया शिवसेना के महानगर प्रमुख जितेंद्र गुप्ता ने थाना प्रभारी से कहां की जीरो माइल स्थित चौराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड बनाकर कासिम एंव बिलाल नामक दबंगों द्वारा ऑटो चालको से 70 रूपये प्रति दिन के हिसाब से प्रति ऑटो अवैध वसूली की जा रही है जो भी ऑटो चालक इस अवैध वसूली को लेकर विरोध करता है तो दबंगों द्वारा ऑटो चालकों से मारपीट की जाती है साथ ही पुलिस से ऑटो सीज कराने की धमकी भी दी जाती है जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब से पहले भी शिवसैनिकों द्वारा एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई कराने के लिए कहाँ गया था लेकिन पुलिस द्वारा दबंगों पर कार्यवाही नहीं की गई आज कार्यवाही ना होने से असंतुष्ट शिवसैनिकों ने लालकुर्ती थाने पर जोरदार हंगामा कर कासिम एंव बिलाल नमक दबंगों पर कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी! किशोर पहाड़ी गणेश ठाकुर प्रवीण कुमार विक्रम सिंह जयपाल सिंह राठौर संजय गुप्ता तेजस चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। Bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390