क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट**सन्दिग्ध परिस्थितियों में कनवार के नजदीक रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का मिला शव* *सिराथू कौशाम्बी ।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार की सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया । राहगीरों की सूचना पर अजुहा चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के लगभग दो सौ मीटर पूर्व की ओर एक 40 वर्षीय अधेड़ का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा था । उधर से गुजर रहे राहगीरों ने अधेड़ के शव को देखा तो अजुहा चौकी पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँची अझुहा पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक के पास फतेहपुर से खागा का रेलवे टिकट बरामद हुआ है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अधेड़ की मौत की खबर परिजनों को मिली तो घर मे कोहराम मच गया ।bsp24 news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390