राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट** गरीबी से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ यह विवाहित महिला जो मेरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी गांव की है 3 दिन से पड़ोसियों से खाना मांग करके किसी प्रकार अपने बच्चों को खिला रही थी आज जब घर में कुछ नहीं था तो पति से उसका कुछ झगड़ा हो गया विवशता बस उसने सोचा कि भूख से मरने से अच्छा है कि राप्ती नदी में कूदकर के ही मर जाए जाए जब वह अपने घर से राप्ती बैराज पर पहुंची कि किसी ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दिया डायल हंड्रेड पीआरबी 2507 के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश दुबे और कांस्टेबल राहुल तत्परता से समझा-बुझाकर महिला जो छलांग लगाने के पॉइंट तक पहुंच गई थी समझा-बुझाकर वापस कराया इसकी पीड़ा समझी जा सकती है मेरे द्वारा एसडीएम महोदय से स्थिति को अवगत कराया गया और उन्होंने राशन आवास आज सभी सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया है मेरे द्वारा भी ₹2000 उसको राशन आदि के लिए दिया गया है आसपास के लोगों से भी मेरी अपील है कि इसकीयथासंभव मदद करें। डायल हंड्रेड के उपनिरीक्षक श्री ओम प्रकाश द्विवेदी तथा कास्ट राहुल कुमार की भूर भूर प्रशंसा की जाती है। Bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390 न्यूज के लिए सम्पर्क करे

राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट** गरीबी से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ यह विवाहित महिला जो मेरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी गांव की है 3 दिन से पड़ोसियों से खाना मांग करके किसी प्रकार अपने बच्चों को खिला रही थी आज जब घर में कुछ नहीं था तो पति से उसका कुछ झगड़ा हो गया विवशता बस उसने सोचा कि भूख से मरने से अच्छा है कि राप्ती नदी में कूदकर के ही मर जाए जाए जब वह अपने घर से राप्ती बैराज पर पहुंची कि किसी ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दिया डायल हंड्रेड पीआरबी 2507 के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश दुबे और कांस्टेबल राहुल तत्परता से समझा-बुझाकर महिला जो छलांग लगाने के पॉइंट तक पहुंच गई थी समझा-बुझाकर वापस कराया इसकी पीड़ा समझी जा सकती है मेरे द्वारा एसडीएम महोदय से स्थिति को अवगत कराया गया और उन्होंने राशन आवास आज सभी सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया है मेरे द्वारा भी ₹2000 उसको राशन आदि के लिए दिया गया है आसपास के लोगों से भी मेरी अपील है कि इसकीयथासंभव मदद करें। डायल हंड्रेड के उपनिरीक्षक श्री ओम प्रकाश द्विवेदी तथा कास्ट राहुल कुमार की भूर भूर प्रशंसा की जाती है। Bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390 न्यूज के लिए सम्पर्क करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *