क्राईम रिपोर्टर मानवेन्द्र करायत की रिपोर्ट*पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं वार्ड क्रमांक 06,07 पर स्वयं जाकर किस जगह पर आवास दिया जायगा उस जगह पर जाकर माननीय विधायक जी ने स्वयं परिक्षण कर समस्त जनमानस को सहमति पत्र देने के लिए आदेश जारी किया गया*।*मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी के गरिमामय उपस्थिति में जिला कार्य अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय जी के अध्यक्षता में अमरकंटक नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों कि उपस्थिति गरिमामय रही जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी राय प्रकट किया गया* *यूथ कांग्रेस कमेटी अमरकंटक ने किया सदस्यता अभियान जारी* *विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को जी जिलाध्यक्ष कार्य अनुपपुर संतोष कुमार पाण्डेय जी अमरकंटक मंडलम अध्यक्ष श्याम लाल सेन जी यूथ कांग्रेस अमरकंटक नगर अध्यक्ष बिरू तंबोली जी के गरिमामय उपस्थिति में अमरकंटक के युवा साथियों ने कांग्रेस में सदस्यता लें कर कांग्रेस में शामिल हुए*bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390