**उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुदागंज से मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट** कलश यात्रा का आयोजन खुदागंज क्षेत्र के गांव खिरिया में श्री रघुनाथ मंदिर मैं प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा का आयोजन किया गया उससे पहले श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के दौरान देवभूति नदी से जल भरने के बाद राम कथा का आयोजन किया गया जहां कथा व्यास श्री धराचार्य जी महाराज ने अमृत मई कथा का वर्णन किया इसी दौरान पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह ग्राम पंचायत प्रधान पति धनपाल वर्मा हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान चंद्रसेन पाठक प्रदीप शर्मा प्रणव पाठक वाचस्पति पाठक राम देव पाठक पूर्व अध्यापक राम रामकिशोर द्विवेदी पूर्व अध्यापक रामअवतार त्रिवेदी पूर्व अध्यापक शिवकुमार त्रिवेदी पूर्व अध्यापक तुलसीराम द्विवेदी आदि भक्तगण मौजूद रहे। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुदागंज से मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट** कलश यात्रा…

**रीवा संभागीय ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट** स्लग- सुविधाओं से मोहताज गांव *त्योंथर..(रीवा)…* एंकर – आजादी के पहले से बसे गांव त्योंथर तहसील के मझिगवां ग्राम पंचायत के अंतर्गत मुरली गांव आजादी के 70 दशक बीत जाने के बाद भी शासन की योजनाओं से आज तक अछूता रहा तथा गांव में सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों के नसीब में नहीं है, वही गांव के बच्चों को आज भी पढ़ने जाने के लिए पहाड़ी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है… और प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं है वी, ओ – स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, सब पढ़े सब बढ़े जैसे अन्य कई सरकारी योजनाओं को धता पढ़ाती यह तस्वीर आप देख रहे हैं रीवा जिले के त्योंथर विकासखंड अंतर्गत मुरली गांव की जहां आजादी के 70 दशक बीत जाने के बावजूद आजतक किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हुआ और यहां के लोग घुट घुट कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर होते दिखाई दे रहे हैं… न चलने को सड़क, ना पीने को पानी,न ही घरों में शौचालय और ना ही पढ़ाई के लिए पाठशाला इस तरह की अन्य कई सुविधाओं के मोहताज है और सरकारी नल काफी समय से खराब पड़े हैं इस गांव के वासी अब परेशान और हलकान से हो गए है…. गांव के लोग आज भी सर में बाल्टी और मटका रखकर दूरदराज तक पानी भरने जाते हैं तथा उसके लिए उन्हें गांव की पगडंडियों से ही गुजरना पड़ता है …इतना ही नहीं गांव के कई घर अब भी बिजली से अछूते ही है… प्रशासन केे द्वारा नाम मात्र के लिए वहां बिजली के तार तो पहुंचा दिए गए हैं परंतु अब तक बिजली नहीं पहुंचा सके और अब तक उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं आया… ग्रामीणों का कहना हैै कि गांव में एक पाठशाला बनवाई गई है परंतु उसमें केवल कक्षा पँचवी तक की पढ़ाई ही हो पाती है जिसके कारण आगे की पढ़ाई उनके बच्चे नहीं कर पाते हैं और अगर कोई आगे की पढ़ाई करना चाहता भी हैै तो उसे पहाड़ी मार्ग से गुजर कर अन्यत्र स्थानों पर जाना होता है …. इसके अलावा शासन की अन्य कई योजनाओं से जोड़ती सुविधाओं के लिए बनवाए जाने वाला प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना भी ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल सका है .. इन सब समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार उच्च स्तरीय शिकायत भी की.. मगर शासन प्रशासन के द्वारा अब तक उनकी समस्याओं का किसी भी प्रकार का निराकरण नहींं किया जा सका। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**रीवा संभागीय ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट** स्लग- सुविधाओं से मोहताज गांव *त्योंथर..(रीवा)…*…

**निर्भीक_एक्सप्रेस रीवा ( पड़रा रायपुर कर्चुलियान ) दिनांक-25/02/2020** राष्ट्रीय क्राईम शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट आज पड़रा रायपुर कर्चु. में स्थिति अमरानाथ स्वामी जी के दरवार मे ग्राम वासियो के युबाओ के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राम के समस्त प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है जिसमे धनेंद्र अग्निहोत्री, श्याममणि चतुर्वेदी, मालिक चतुर्वेदी, प्रमोद अग्नि.,मन्दिर के पुजारी, लालजी तिवारी, रोशन कोल,रामजी तिवारी, जितेंद्र तिवारी,अंशुल पांडेय, पड़रा सरपंच विवेक अग्निहोत्री,पड़रा सचिव आदि बरिष्ठ जन और युवा जन शामिल रहे, और मन्दिर के पुजारी लालजी तिवारी जी,और युवा समाजसेवी कृष्णकांत अग्निहोत्री लल्ला ने समस्त ग्रामबसियो से शाम को रामचरित मानस में और भंडारे में शामिल होने का बिशेष आग्रह किया है। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**निर्भीक_एक्सप्रेस रीवा ( पड़रा रायपुर कर्चुलियान ) दिनांक-25/02/2020** राष्ट्रीय क्राईम शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट आज…

**श्रीधाम गोटेगांव 24 फरवरी 2020 बजरंग सेना नर्मदा खंड श्रीधाम गोटेगांव जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश** रिपोर्टर रघुनाथ राय की खास रिपोर्ट आज 24 फरवरी को महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश जी को अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय अनुभाग गोटेगांव बजरंग सेना के समस्त पदाधिकारियों द्वारा मां नर्मदा नदी में हो रहे प्रदूषण एवं रेत उत्खनन पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन दिया ज्ञापन में बजरंग सेना ने मां नर्मदा के दोनों तटों पर हो रहे उत्खनन एवं नर्मदा पावन नदी के पवित्र जल में शहरों के गंदे प्रदूषित नालों के मिलने से हो रहे प्रदूषण के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए एवं रेत उत्खनन रोकने एवं नालों के प्रदूषित गंदे पानी को पूर्णता फिल्टर कर मां नर्मदा में प्रवाहित करना सुनिश्चित किया जावे माननीय जी आपसे अनुरोध है कि आप गंभीरता से इस बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई करें यदि इन बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो बजरंग सेना को उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है ज्ञापन में आज पंकज चोकसे नरेश नामदेव नर्मदा प्रसाद गुप्ता रघुनाथ राय कन्द्देदी पटेल देवेंद्र मेहरा सुनील तिवारी बबलू पटेल उमेश नेमा अजीत इंदोलया गुड्डा महाराज संभाजी पाटील ओम प्रकाश साहू नीरज सोनी अप्पू कैलाश मेहरा लखन पटेल दशरथ रजक पहलाद पटेल राहुल जोगी राजा स्थापक संदीप झारिया नेतराम पटेल राजेंद्र पटेल अभिषेक सोनी आदि हमारे बजरंग सेना के सहयोगी साथी उपस्थित रहे। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**श्रीधाम गोटेगांव 24 फरवरी 2020 बजरंग सेना नर्मदा खंड श्रीधाम गोटेगांव जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश** रिपोर्टर…

**उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुदागंज से रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट** खुदागंज। पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव नवादा दरोवस्त पहुंचकर अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के साथ गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा घोषित किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया उन्होंने देवहा नदी पर ग्राम खेड़ा में बन रहे पुल का निरीक्षण किया पुल की एप्रोच न बनने के कारण स्वामी ने वहां मौजूद ठेकेदार की फटकार लगाई क्योंकि पूरा पुल बन चुका है केवल एप्रोच न होने के कारण क्षेत्र को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा प्रस्तावित डिग्री कालेज तथा इंटर कॉलेज के भवन का भी निरीक्षण किया क्षेत्रीय विधायक प्रिंस के द्वारा इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में लग रहा है मटेरियल की जांच कराने का आदेश दिया स्वामी चिन्मयानंद के द्वारा इंटर कॉलेज की बिल्डिंग बना रहे ठेकेदार को आने वाले सत्र में इसे विद्यालय के छात्रों को सौंपने की बात कही वही जिस स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभा की गई थी उसी स्थान पर डिग्री कॉलेज भी प्रस्तावित किया गया था डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग का कार्य अभी संतोषजनक न होने के कारण उन्होंने इसका काम जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से भी बात करने का आश्वासन गांव वालों को दिया। ग्राम पंचायत में बनी ओवरहेड टैंक का संचालन ठीक से न होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा मीटर न बदलने के कारण गांव में स्वच्छ पानी का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिस पर विधायक के द्वारा विद्युत विभाग के जेई से बात कर पेयजल व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन भी दिया गया। अमर शहीद के ग्राम से लौटते समय नगर पंचायत खुदागंज में हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा स्वागत समारोह भी किया गया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के आवास पर उन्होंने वहां मौजूद क्षेत्र के लोगों से चर्चा वार्ता भी की। इस दौरान उनके साथ नगर के पूर्व चैयरमैन सुधीर सिंह , पवन प्रताप सिंह, राजीव चौहान, मोहित त्रिवेदी, दुर्वेश सिंह , विजय विक्रम सिंह,जिला मंत्री मुकेश राठौर , मुकेश कश्यप , उर्वेश सिंह, रवि मिश्रा, योगी सेवक आकाश दीक्षित, श्यामा सिंह आदि लोग थानाध्यक्ष वकार अहमद खान S.i राजपाल सिंह कांस्टेबल परविंदर सिंह कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह कांस्टेबल शाहरुख हसन पुलिस फोर्स के साथ रहे उपस्थित रहे। bsp24news 6264105390

**उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुदागंज से रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट** खुदागंज।…

**ग़ाज़ीपुर डंपिंग ग्राउंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम** क्राईम रिपोर्टर भवेश पिपालिया की खास रिपोर्ट आज 23 फरवरी को पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर डंपिंग ग्राउंड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली एनसीआर के सभी वर्ग से पर्यावरण संरक्षण के अनेक कार्यकर्ताओं ने साझा प्रयास से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया। इस मुहीम के तहत ग़ाज़ीपुर डंपिंग ग्राउंड पर 200 वृक्ष लगाये गए, जिससे वहां से प्रदूषित होते वातावरण और स्थानीय निवासियों को कुछ राहत मिल सकेगी। पूर्वी नगर निगम के अधिकारी प्रदीप खंडेलवाल के सहयोग से पर्यावरणविद् मोहित, मिशन 100 करोड़ टीम, प्रयास एक आशा, वी मीन टू क्लीन, ग्रीन टीम और विभिन्न कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाये और पर्यावरण और सौन्दर्यकरण की इस मुहीम को आगे बढ़ाया। जहा एक तरफ दिल्ली सरकार और राजनितिक दल पर्यावरण के लिए एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा के अपना पीछा छुड़ाने में लगी हैं, वहीं दिल्ली के पर्यावरण को स्वस्थ बनाने और लोगों में जागरूकता के लिए पर्यावरण अभियान से जुड़े सभी सदस्यों का विश्वास है कि यह मुहीम सम्पूर्ण ग़ाज़ीपुर को एक नया रूप देने में सफल होगी और एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी। पूर्वी नगर निगम और पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ताओं की इस मुहीम से सबसे यही उम्मीद की जा रही है कि हम सब पर्यावरण के लिए भी स्वतः योगदान करें। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**ग़ाज़ीपुर डंपिंग ग्राउंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम** क्राईम रिपोर्टर भवेश पिपालिया की खास रिपोर्ट आज 23 फरवरी…

**भीलवाड़ा में संदीप मोटर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया** भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) भीलवाड़ा शहर में संदीप मोटर्स द्वारा चंदन कोम्प्लेक्स लीलैंड चौराहे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया व विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं सभापति श्रीमती मंजू चेचाणी रही। आयोजन में पुर्व सभापति एवं महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम नारायणीवाल, कंचन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन लादु लाल बांगड़, सत्यनारायण डाड, SBI के जनरल मैनेजर एच. पी. सोमानी आदि न दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संदीप मोटर्स के डायरेक्टर गोपाल राठी, C.E.O. संदीप राठी, व कृष्णा राठी, प्रभात जोशी, लखन सिंह रावत, गणपत लाल खठौड़, गोपाल किशन नरवाल, अजीज मेहता, मोहन सिंह रावत, सुनील कोठारी, राकेश सेन, लोकेश सेन, धीरेन्द्र सिंह, रामलाल सुथार, कन्हैया लाल तेली, राजकुमार साहू, किशन लाल कुमावत, पवन जैन, रक्षा अरोड़ा सहित संदीप मोटर्स के सभी सदस्य उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी चिकित्सालय व रामस्नेही चिकित्सालय से आई ब्लड बैंक की टीम ने कुल 211 युनिट रक्त एकत्रित किया। संदीप मोटर्स वालों ने सभी का आभार व्यक्त किया। रिपोर्टर – भैरू सिंह राठौड़ भीलवाड़ा (राजस्थान) 09799988158 bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**भीलवाड़ा में संदीप मोटर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया** भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़)…

       **मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल के मार्गदर्षन** मे राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम अंतर्गत आमजन और छात्र छात्राओ के मौखिक स्वास्थ्य मे सुधार लाने हेतु आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तीसगांव में निःशुल्क ओरल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया। जिसमे ओरल हेल्थ एज्युकेशन, टूथ ब्रश करने का सही तरीका, ओरल हेल्थ हाईजीन को बनाए रखने संबंधित जॉच, उपचार एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराई गई व तम्बाकू जन्य रोगो के बारे मे समझाईश दी जाकर तम्बाकू छोडने के लिए शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे आने हेतु प्रेरित किया गया।     शिविर मे डॉक्टरों व अन्य पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा सेवाऐं दी गई। जिसमे लगभग 173 बच्चो व आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे प्रमुखतः दांतो की सडन, पाईरिया, फ्लोरोसिस बीमारी की समस्या पाई गई। उन्हे प्राथमिक उपचार दिया जाकर जिला चिकित्सालय धार मे रेफर किया गया। 🙏बी.एस.पी.24न्यूज🙏 धार रिपोर्टर मोहित दखणी 7746896115 खबरों के लिए संम्पर्क करें। bsp24news 6264105390

       **मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल के मार्गदर्षन** मे राष्ट्रीय ओरल हेल्थ…

**खुदागंज से रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट** खुदागंज। महाशिवरात्रि के दौरान आज नगर में भगवान शिव की बारात बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर जब महादेव निकले तो श्रद्धा ,भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे।भूत, पिसाच , गंधर्व, अघोरी आदि का वेश धरे नृत्य करते वाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। शिवबारात में मनमोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया। नगर में शिव बारात का शुभारंभ शाम 4 बजे नगर के प्रसिद्ध पुराने मंदिर से हुआ तथा लाला हरिराम इंटर कॉलेज होते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। बारात में शामिल बैंड व डीजे ने मधुर भक्ति धुनों पर भक्तो को थिरकने पर विवश कर दिया। वारात में मुख्य रूप से काली अखाड़ा, श्री राम दरबार, मा दुर्गा का दरबार,राधा कृष्ण जी,सहित अनेक झांकियां शामिल रही। शिव बारात निगोही मोड़ होते हुए रामसहाय चौराहा होते हुए महादेवन मंदिर पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के निवर्तमान जिला मंत्री मुकेश कुमार राठौर, कटरा विधानसभा मीडिया प्रभारी पवन प्रताप सिंह, सभासद मुकेश ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहित त्रिवेदी, राजीव चौहान,नछत्रपाल सिंह सहित तमाम भक्तजन उपस्थित रहे। इसी दौरान भारी पुलिस बल के साथ थाना अध्यक्ष वकार अहमद खान मौजूद है। bsp24news 6264105390

**खुदागंज से रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट** खुदागंज। महाशिवरात्रि के दौरान आज नगर में भगवान…

**यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ रहे लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने भी नहीं समझा** धुड़िला के अपाहिज भागीरथ सिंह का दर्द* भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) कहते हैं कि जब इन्सान के ऊपर दुःखों का कहर बरसता है तो वह चारों तरफ से टूटा हुआ महसूस करता है और जब घर की रोजी-रोटी कमाने वाला घर का मुख्या ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं तो मानो उस परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ना निश्चित है, और जब वो परिवार पर्दा प्रथा वाला राजपूत खानदान से ताल्लुक रखता हो तो उस परिवार पर बेपनाह मुश्किलों का अंबार लग जाता है। ज़ी हां हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले की लाडनूं तहसील के धुड़िला गांव के 48 वर्षिय भागीरथ सिंह कानावत की जो ठीक आज से 4 साल पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके मिलने वाले पैसों से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। 4 मार्च 2016 को भागीरथ सिंह और उनके चचेरे भाई बाइक से शहर से घर आते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में सर में चौट लगने के साथ ही दोनों पैरों की हड्डीयां टूट गई और भागीरथ सिंह अपाहिज हो गए। जिसका इलाज जयपुर के फोर्टिस और सिकर के के.डी. मिश्रा अस्पताल में इलाज चला। जिसमें करीब दस लाख रुपए इलाज में ख़र्च हो गए, फिर भी इलाज पूरा एवं सही तरीके से नहीं हो पाया। भागीरथ सिंह की पत्नी रेशम कंवर ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी। वो भागीरथ सिंह की दयनीय हालत देख देख कर रोज़ जार जार रोती रही और आज भी रोती है। बहुत अधिक रुदन से अपनी आंखों की रोशनी खो बैठी जिससे उसकी पत्नी की आंखों की रोशनी 70% तक जा चुकी है। भागीरथ सिंह के बड़े लड़के कुलदीप सिंह की आंखों की नजर बचपन से ही कमजोर है डॉक्टरों के मुताबिक मेंटल रिटायर्ड नेस हैं और उसकी आंखों में 68% नजर नहीं है। भागीरथ सिंह का छोटा बेटा दिपेंद्र सिंह नवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं पर परिवार की मुफलिसी भी उसकी पढ़ाई में पुरी तरह बाधा बन रही है। भागीरथ सिंह ने इस संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ को अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसने अपने इलाज के लिए 2014 में डिडवाना भूमि विकास बैंक से डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था फिर भी इलाज पूरा नहीं हुआ और बैंक के लोन की राशि भी अब 3 लाख रुपए हो चुकी है। बैंक वालों की नजर अब उसकी जमीन पर टिकी हुई है और वो उसे बार बार परेशान कर रहे हैं। उसके परिवार की आर्थिक तंगी और घर में कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण भागीरथ सिंह का परिवार भंयकर आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र कर नारकीय जीवन व्यतीत कर रहा है। ऐसा नहीं कि भागीरथ सिंह ने अपने पारिवारिक दर्द की हाजरी नेताओं के दर पर नहीं लगाई हो उन्होंने बहुत से नेताओं मंत्रियों के दर पर मदद की गुहार लगाई पर नतीजा वही ढाक के तीन पात और मिला तो सिर्फ आश्वासन। भागीरथ सिंह ने मदद की गुहार पुर्व की भाजपा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे अजय सिंह किलक के डेगाना स्थित उनके निवास पर भी लगाई थी मगर वहां से भी आश्वासन और तारीख पर तारीख के सिवा कुछ नहीं मिला। यही नहीं वर्तमान लाडनूं विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मुकेश भाकर के पास उनके आफिस में भी आवश्यक कागजात जमा करवा कर लगातार चार बार चक्कर काटने के बाद भी आश्वासन तो मिला पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे भागीरथ सिंह के हालातों से मजबूर परिवार को यथासंभव मदद मिल सके। भागीरथ सिंह ने इस संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ को बार-बार अपना और अपने परिवार का असहनीय दर्द को रुहांसे होते हुए बताया कि उसने अपने और अपने परिवार का वर्तमान कांग्रेस के लाडनूं विधायक और अभी युवक कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे मुकेश भाकर को अपने गांव के प्रभावी लोगों के माध्यम से भी अवगत कराया मगर कोई फायदा नहीं हुआ है। और न आज दिन तक कहीं से किसी तरह की कोई मदद मिली है। अगर विधायक मुकेश भाकर चाहते तो अभी उनकी राज्य में कांग्रेस सरकार है सरकार से मदद दिला सकते थे लेकिन उन्होंने मेरे परिवार के दर्द को कोई तवज्जो नहीं दी है। भागीरथ सिंह ने बड़ी पीड़ा से बताया कि वर्तमान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने मदद करने में भी पूरी तरह राजनीतिकरण कर दिया है जबकि जीतने के बाद तो विधायक आम जनता का होता है। भागीरथ सिंह को सहसा यकीन नहीं था कि एक विधायक की भावनाएं इतनी मर जाएंगी कि एक विधायकी और राजनीति के गुरुर और नशें में आम जनता के दुःख दर्द का भी कोई ख्याल नहीं रहेगा। भागीरथ सिंह ने कांग्रेस सरकार को जबरदस्त कोसते हुए बताया कि चुनाव के दौरान ऋण माफी में दो लाख रुपए की घोषणा की थी, मगर सरकार की वो घोषणा भी थोती ही साबित हुई। ऋण माफी की घोषणा में उसे रति भर भी फायदा नहीं हुआ है। आज भागीरथ सिंह अपने परिवार की माली हालत के चलते दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। एक विधायक का ऐसे में राजनीतिकरण करते हुए आम जनता की मदद नहीं करना भी विधायक बनने पर विधानसभा में ली जाने वाली शपथ पर कड़ा सवालिया निशान लगाता है। पुर्व की भाजपा सरकार में मंत्री रहे अजय सिंह किलक और वर्तमान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने आमजन के साथ भेदभाव करते हुए यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक बार वोट मांगने जनता के बीच में जाते हैं और जीत जाने पर वो पांच साल में आम जनता को बार-बार रुलाते हैं। जैसे बार बार इन नेताओं के चक्कर लगाकर भागीरथ सिंह को रुलाया है अब वो निराश और हताश हो कर अपने घर बैठ गया है। उसे कहीं से भी मदद की कोई किरण दिखाई नहीं दे रही है। वाकई भागीरथ सिंह का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है क्योंकि दर्द ही बेशुमार इतना है कि उस दर्द के लिए शब्द ही कम पड़ जाएंगे। उसे तो बस सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है। रिपोर्टर भैरू सिंह राठौड़ की खास रिपोर्ट भीलवाड़ा (राजस्थान)09799988158 bsp24news 6264105390

**यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ रहे लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने भी नहीं समझा** धुड़िला के…

**कानपुर महानगर से हिंदुस्तान टाइगर सेना प्रदेश** युवा अध्यक्ष तुषार शुक्ला व आर्य नगर कानपुर विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी हिंदुस्तान टाइगर सेना अनुशासन मंत्री माँ नर्मदा जयंती पर्व पर 1 फरवरी को 222 फिट चुनरी यात्रा में रोहित श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ अमरकंटक 222 चुनरी यात्रा में सम्लित होंने जा रहे है। और माता की चुनरी यात्रा में तन मन धन से सेवा देने की बात कही। राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट bsp24news 6264105390

**कानपुर महानगर से हिंदुस्तान टाइगर सेना प्रदेश** युवा अध्यक्ष तुषार शुक्ला व आर्य नगर कानपुर विधानसभा…

**बिलासपुर स्थित श्री खाटू श्याम पंचमुखी हनुमान मंदिर** में 21 वां श्याम महोत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि छतीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी उपस्थित हुए ! श्री कौशिक जी ने इस महोत्सव की सभी को हार्दिक शुभकामनाये दी ! इस मौके पर पूजन करने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जी सामिल हुए,वही समिति के अध्यक्ष राधे मोहन जी भी उपस्थित हुए।और हवन पूजन को सम्पन्न करवाया। रिपोर्टर अनिल सूर्या की खास रिपोर्ट bsp24news 6264105390

**बिलासपुर स्थित श्री खाटू श्याम पंचमुखी हनुमान मंदिर** में 21 वां श्याम महोत्सव मनाया गया जिसमे…

**जिला कटनी ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडरई तिरंगा फहराया** जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा की खास रिपोर्ट 26 जनवरी के अवसर पर कार्यक्रम हाई स्कूल पिंडरई मैं धूमधाम से मनाया गया सरपंच फूला सिंह एवं उपसरपंच मनोज तिवारी सचिव ब्रजमोहन गिरी गोस्वामी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। व सभी बच्चों को प्रमाण पत्र बाटे गए। bsp24news 6264105290

**जिला कटनी ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडरई तिरंगा फहराया** जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा की…

**बिहार जिला समस्तीपुर फ्यूचर ऑफ फार्मासिस्ट** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट आज ए एंड इ कॉलेज ऑफ फार्मेसी बलुआही मोहिउददी नगर समस्तीपुर में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम किया गया चेयरमैन इंजिनियर अशोक कुमार के द्वारा और जिसमें माननीय विधायक डॉ इज्या यादव उपस्थित हुई प्रिंसिपल राजीव रंजन ने छात्रों को फ्यूचर ऑफ फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी दी मौके पर मधुकर यादव चंद्रमणि कुमार नंदलाल ठाकुर रिशु राज समेत कॉलेज के सभी छात्र उपस्थित थे। bsp24news 6264105390

**बिहार जिला समस्तीपुर फ्यूचर ऑफ फार्मासिस्ट** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट आज ए…

**जिला कटनी में राष्ट्रीय मतदाता बनाया गया** रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा की खास रिपोर्ट दिनांक 25 012020 दिन शनिवार मतदान केंद्र क्रमांक 234 पिंडरई मतदान केंद्र क्रमांक 233 पिंडरई स्थान शासकीय बालक शाला एवं कन्या शाला के राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन किया गया। बी, ऐल, ओ,शंकर लाल पटेलव बी, एल, ओ, राम बिहारी तिवारी उपस्थित हुए। bsp24news 6264105390

**जिला कटनी में राष्ट्रीय मतदाता बनाया गया** रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा की खास रिपोर्ट दिनांक 25 012020…

**शाहीन बाग के धरने से परेशान जनता अब खुलवाएगी रास्ता** क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपलिया की खास रिपोर्ट दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से धरने पर बैठे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब जनता ने इस रास्ते को खोलने की पहल की। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चल रहे विरोध के कारण हर दिन लाखों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कालिंदी कुंज मार्ग नहीं खोल रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। यहां बच्चे बंद गलियों में क्रिकेट खेल रहे हैं और वहां गंदगी फैल रही है। इसलिए अब इस हड़ताल से परेशान लोगों ने इस रास्ते को खोलने की तैयारी कर ली है। जनता ने दिल्ली पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता इसके लिए मार्च निकालेगी। नागरिक कानून के विरोध में पिछले चालीस दिनों से बंद पड़े शाहीन बाग रोड को खोलने के लिए लोग मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि, अब यह बैठने का प्रदर्शन खानापूर्ति के लिए छोड़ दिया गया है। क्योंकि इस प्रदर्शन को अब केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त है। क्योंकि अब प्रदर्शक भी आक्रामक हो रहे हैं। शुक्रवार को वहां पहुंचे पत्रकारों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और उनके कैमरे तोड़ दिए। वहीं, इस रास्ते को खोलने के लिए सरिता विहार और जसोल के लोग आगे आए हैं। क्योंकि इन लोगों का कहना है कि इस प्रदर्शन से जनता को परेशानी हो रही है। हर दिन लाखों लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी वहां आराम से बैठे हैं। बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और रास्तों पर गंदगी फैली हुई है। वर्तमान में, जनता ने कालिंदी कुंज मार्ग को खोलने के लिए एक मार्च निकालने का फैसला किया है, जो 40 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, और इसके लिए दिल्ली पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया गया है। जनता का कहना है कि अगर पुलिस उनकी मदद नहीं करती है, तो वे खुद शाहीन बाग तक मार्च करेंगे। दूसरी ओर, सरिता विहार के स्थानीय लोगों का कहना है कि वे 2 फरवरी को प्रदर्शन करेंगे और शाहीन बाग तक मार्च करेंगे। स्थानीय निवासियों ने सरब विहार एसीपी अजब सिंह से भी मुलाकात की और कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर रास्ता नहीं खोला गया, तो स्थानीय निवासी शाहीन बाग में प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि तीन पहले से ही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी। उपराज्यपाल ने मांग की थी कि इन लोगों को जनता के लिए खोला जाए। प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही रास्ता खोल देंगे। लेकिन अभी तक रास्ता नहीं खोला गया है। bsp24news 6264105390

**शाहीन बाग के धरने से परेशान जनता अब खुलवाएगी रास्ता** क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपलिया की खास…