**श्रीगंगानगर की जागरूक, निडर व कालजयी पत्रकार सुश्री पुष्पा भाटी को महिला दिवस पर महादेवी वर्मा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा** भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) श्रीगंगानगर की लोकप्रिय जागरूक निडर युवा पत्रकार व राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र “दि ग्राम टुडे” की राजस्थान प्रभारी सुश्री पुष्पा भाटी को 8 मार्च महिला दिवस पर महादेवी वर्मा आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। हम आपको बता दें कि युवा लेखिका पुष्पा भाटी ने देश के विभिन्न मुद्दों व देश की महान हस्तियों की जीवनियों पर सटीक तरह से तार्किक रूप से विभिन्न रचनाओं में अनेक विभूतियों के चरित्र को अपनी क़लम के माध्यम से रचनाओं में पिरोया है। देश की महान हस्तियों पर लिखी पुष्पा भाटी की रचनाएं आमजन को सारगर्भित तो लगती ही है साथ ही काफी प्रेरणादायक भी होती है। युवा पत्रकार पुष्पा भाटी अभी दि ग्राम टुडे समाचार पत्र के राजस्थान प्रभारी के पद पर कार्यरत है। पुष्पा भाटी की पत्रकारिता में कर्मशीलता और सक्रियता के चलते यह सम्मान दिया जा रहा है। यह सम्मान समाचार पत्र के संपादक सुभाष पांडेय द्वारा दिया जाएगा। जब इस संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ ने युवा कवियत्री और जागरूक पत्रकार पुष्पा भाटी को मिलने वाले इस सम्मान के बारे में पुछा तो वो काफी खुशी जाहिर करते हुए उत्साहित भाषा में कहती हैं कि मुझे इस सम्मान का मिलना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। जब उनसे इस मिल रहे सम्मान में सहयोगियों के बारे में पुछा तो उसने माता पिता और अपनी महिला मित्र अनु खत्री का विशेष सहयोग बताया कि वो सभी पत्रकारिता में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे। इस अवार्ड के लिए समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुभाष पांडेय का भी वो दिल से धन्यवाद करती हैं कि उन्होंने उसे इस लायक समझा है। साथ ही वो पत्रकारिता में अपने मित्र कालियास,भीलवाड़ा के युवा पत्रकार भैरु सिंह राठौड़ (समूह संपादक जगदूत न्यूज चैनल, ब्यूरो चीफ भारत दर्पण न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल) का भी विशेष सहयोग बताया कि उन्हें पत्रकारिता में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला जिसके चलते लेखन कला में बहुत कुछ लिखना संभव हो पाया है और वो यह सम्मान प्राप्त करने की स्थिति तक पहुंच पाई है। पुष्पा भाटी आगे बताती है कि वाकई मेरे लिए यह पल बहुत ही खुशी के और जीवन में यादगार रहेंगे। पुष्पा भाटी हिन्दी की सर्वाधिक प्रतिभावान कवयित्रियों में से हैं। पुष्पा भाटी अपने इलाके में आधुनिक क्रांतिकारी लेखिका के नाम से भी जानी जाती है। पुष्पा भाटी के राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र “दि ग्राम टुडे” में प्रकाशित लेख आमजन में अधिक पढ़े जाने वाले और प्रेरणादायक होते है। विशिष्ठ पत्रकारों की मानें तो सुश्री पुष्पा भाटी की लेखनी में सजीवता की झलक साफ देखने को मिलती है। समाचार पत्र के संगठन मंडल ने राजस्थान प्रभारी पुष्पा भाटी की लेखनी कार्यशैली में सरलता व स्पष्टवादिता को देखते हुए महादेवी वर्मा अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया जो कि महिला दिवस पर सुश्री पुष्पा भाटी को समाचार पत्र के संपादक द्वारा सम्मानपूर्वक समारोह के दौरान दिया जाएगा। दि ग्राम टुडे समाचार पत्र द्वारा कराए जाने वाला यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बन जाता है कि इस अवसर पर एक महिला को सम्मानित किया जाना आमजन के लिए प्रेरणादायक ही साबित होगा। सुश्री पुष्पा भाटी को इस सम्मान के लिए बहुत बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं है कि वो भविष्य में भी अपनी क़लम की धार से विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रेरणादायक रचनाएं आमजन के समक्ष प्रस्तुत करती रहेगी। *रिपोर्ट – भैरू सिंह राठौड़ भीलवाड़ा (राजस्थान) 09799988158*bsp24news 6264105390

**श्रीगंगानगर की जागरूक, निडर व कालजयी पत्रकार सुश्री पुष्पा भाटी को महिला दिवस पर महादेवी वर्मा…

**बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने सनसनीखेज खुलासा** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट करते हुए कहा कि कुछ दिनों से उनके विषय में जो वीडियो वायरल हो रही हैं वह पूर्णता असत्य है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मैं कल किसी से नहीं मिला हूं जिस तरह की खबरें आ रही हैं कि मैं सीएम हाउस में था वह पूरी तरह से असत्य है विधायक संजय पाठक का कहना है कि जिस तरह से सरकार उनके खिलाफ कार्य कर रही है उससे उनकी हत्या भी हो सकती है उन्होंने कहा अपने फायदे के लिए यह लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं मेरे खिलाफ कार्यवाही तो शुरू हो ही गई है अब मेरी हत्या भी हो सकती है यह बयान देकर विधायक संजय पाठक के द्वारा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलों को पूर्णता दूर कर दिया गया है। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने सनसनीखेज खुलासा** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला…

**संभागीय ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी रीवा ब्रेकिंग न्यूज़**✍️✍️ *रीवा जिले के मऊगंज से बड़ी खबर जहां शासकीय सहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के मेन गेट बंद कर ABVP के छात्र संगठन दे रहे धरना, महाविद्यालय में हो रहे वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन गेट बंद करने को लेकर पुलिस और छात्रों के बीच हुई धक्का-मुक्की एसडीएम तहसीलदार सहित एसडीओपी टीआई के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**संभागीय ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी रीवा ब्रेकिंग न्यूज़**✍️✍️ *रीवा जिले के मऊगंज से बड़ी खबर…

**पत्रकार एवं संपादक त्रिपाठी बने “ऐप्जा” के बिस्वां तहसील अध्यक्ष** भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले की बिस्वां तहसील के लोकप्रिय पत्रकार एवं “SAT INDIA NEWS-24” न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक आशीष त्रिपाठी आॅल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के बिस्वां तहसील के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ पत्रकार त्रिपाठी की इस नियुक्ति पर कई पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। पत्रकार भैरु सिंह राठौड़ (समूह संपादक जगदूत न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल, भीलवाड़ा), नानूराम शर्मा (भीलवाड़ा), सुनील बाबेल (अंटाली) जगदीश गहलोत (मारवाड़ जंक्शन), प्रेस फोटोग्राफर अक्षय शर्मा (भीलवाड़ा), मूलचंद पेसवानी (शाहपुरा), अनिल सोनी (जहाजपुर) महेंद्र नागोरी (भीलवाड़ा) सहित कई पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तहसील बिसवां में रविवार की शाम 06:00 बजे बिसवां तहसील के डाक बंगला बिसवां हाउस में ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ( ऐप्जा ) की तहसील इकाई का गठन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा के कुशल निर्देशन में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौजूदा ऐप्जा के राष्ट्रीय चीफ को- कॉर्डिनेटर अनुराग सारथी रहे। इस कार्यक्रम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई जिसमें तहसील अध्यक्ष के पद पर आशीष त्रिपाठी को अनुराग सारथी ने शपथ दिलाई एवं अभिषेक कुमार को तहसील महामंत्री ,धर्मेंद्र कुमार गुड्डन को तहसील उपाध्यक्ष बनाया गया ।। सबसे बड़ी बात यह है कि मौजूदा चीफ को- कॉर्डिनेटर अनुराग सारथी एवं लहरपुर तहसील के वॉइस ऑफ लखनऊ के तहसील प्रभारी विपिन अवस्थी ने ऐप्जा जिले से आए सभी पदाधिकारियों एवं बिसवां नगर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को यह वादा किया कि बहुत जल्द ही ऐप्जा की टीम गठित कर प्रदेश कार्यालय में अवगत कराऊंगा। और अधिकारियों से बातचीत करके खुद की एक सभागार आवंटित करवाएंगे। जिससे पत्रकार बंधुओं एवं साथियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ या सभागार ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका स्वयं का एक सभागार होगा बिसवां में जो (ऐप्जा ) ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नाम से होगा। जिसमें सभी पत्रकार एवं साथियों को किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा । इस कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों से आए हुए पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अयूब खान, आशिम अली,ज़ियाउल हक, मनीष वर्मा आदि उपस्थित रहे। *रिपोर्ट- भैरू सिंह राठौड़ भीलवाड़ा, (राजस्थान) 09799988158 bsp24news 6264105390

**पत्रकार एवं संपादक त्रिपाठी बने “ऐप्जा” के बिस्वां तहसील अध्यक्ष** भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) उत्तरप्रदेश…

**मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं, मजदूरों को काम से हटा दे यह किसी की मजाल नहीं – पत्रकार गोपाल वैष्णव** भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) भीलवाड़ा जिले में मजदूरों के हितों और हक़ की बात करने वाले युवाओं की पहली पसंद बने युवा पत्रकार गोपाल वैष्णव का कहना है कि जिले के रायला, सरेरी से आरजिया चौराहे तक चलने वाले विभिन्न कारखानों में 12 घंटे की मजदूरी लेकर श्रमिकों का शोषण लंबे समय से किया जा रहा था कारखाना मालिकों के शोषण की नीति से परेशान श्रमिकों में असंतोष व्याप्त हो रहा हैं। मजदूरों का कहना है की श्रम कानून के तहत निर्धारित नियमों की अनदेखी की जा रही है तथा 8 घंटे के बजाय 12 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है मजदूरों की भर्ती करने और निकालने के को नियम निर्धारित नहीं कर रखा है। कारखानों में प्रबंधों की मनमानी जारी है ।कितनी ही फैक्ट्रियों में तो मजदूरों एवं स्टाफ कर्मचारियों के पीएफ का पैसा जो कंपनी के द्वारा कराया जाना होता है वह पैसा भी मजदूरों की तनख्वाह में से ही काट लिया जाता है यानी पीएफ का फायदा यदि मजदूर को देना है तो उसकी ही सैलरी से पीएफ राशि का दुगुना काटकर सरकार में जमा कराई जाती है। कोई निर्धारित नियम नहीं है। कोई भी श्रमिक अगर नियम कानून की बात करता है तो उसे फैक्ट्री मालिक गेट से बाहर निकाल देते हैं। यहां तक कि हिसाब भी पूरा नहीं देते हैं, ना तो वेतन पर्ची दी जाती है नाही परिचय पत्र प्रदान किया जाता है न हीं सीएल पीएल बोनस का भुगतान किया जाता है। यहां तक कि ईएसआई काट लेने के बावजूद ईएसआई की पर्ची तक नहीं मिलती है जिससे मजदूर कहीं इलाज नहीं करा सकते हैं ईएसआई का पैसा भी प्रबंधक डकार जाते हैं। सालाना इंक्रीमेंट भी नहीं लगाया जाता है तथा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी प्रदान नहीं की जाती है। मजदूरों को जो पेमेंट दिया जाता है वह 12 घंटे काम कराने का किया जाता है मजदूरों की मांग है कि यदि 12 घंटे ड्यूटी करवाते हैं तो 16 घंटे का पैसा मिलना चाहिए। या फिर 8 घंटे ड्यूटी करवा कर मजदूरों की छुट्टी कर दी जानी चाहिए। कारखाना प्रबंधक 8 घंटा ड्यूटी देने को तैयार नहीं है 12-12 घंटा फैक्ट्री चलाना चाहते हैं। मजदूरों का कहना है कि 12 – 12 घंटा ड्यूटी करके शरीर भी खफा चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी एवं कारखाना मालिक कि मिला भक्ति से कारखानों श्रमिकों का शोषण नहीं रुक रहा है। यदि कोई कारखाना श्रमिक अपने हक व अधिकार की बात करता है तो उसका गेट बंद कर दिया जाता है। नौकरी पर रखने मांग करने पर डराया धमकाया जाता है तथा मारपीट तक कर दी जाती है एक तरह से बंधुआ मजदूरों की भांति काम कराया जाता है। आरजिया से लेकर सरेरी तक के कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभास चौधरी से संपर्क कर न्याय दिलाने की मांग की है। भारतीय मजदूर संघ लघु उद्योग संघ प्रोसेस हाउस कर्मचारी संघ के साथ विभिन्न कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त को ज्ञापन देकर मजदूरों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि 1 महीने में श्रमिकों की मान गया है पूरी नहीं करवाई गई तो अगली बार उग्र आंदोलन किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंतीलाल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इतने लंबे समय से शोषण किया जा रहा है तो इस संबंध में केंद्रीय श्रम मंत्री से 4 मार्च को परिचर्चा की जाएगी तथा श्रमिकों के शोषण पर रोक लगवाई जाएगी।ज्ञापन रैली और। प्रदर्शन में मजदूरों के साथ मजदूर किसान नेता उदय लाल भडाणा चीनू जाट जयंतीलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ प्रभास चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जुम्मा काठात जिला संरक्षक दिनेश कोठारी जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौड़ जिला महामंत्री गोपाल चतुर्वेदी सांवर गुर्जर रामेश्वर नाथ नंदकिशोर चैन गुर्जर सीताराम कुमावत दिलीप सेन राजू वैष्णव सहित रायला दाता पायरा मांडल आरजिया रोड पर स्थित लगभग 33 मिल फैक्ट्रियों के 2500 मजदूर उपस्थित हुए थे।।ज्ञापन देने गए श्रमिकों को जिला फकलेक्टर एवं उस श्रमायुक्त नहीं मिले जिस पर श्रमिकों ने अतिरिक्त कलेक्टर शहर तथा लेबर इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। रायला के कारखानों में काम करने वाले कई श्रमिक भी इस रैली धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में उपस्थिति देने गए थे जिसकी जानकारी कारखाना प्रबंधकों को लगी तो रायला के रीको एरिया में स्थित ओसवाल शूटिंग कंपनी ने एक ही साथ 40 मजदूरों का गेट बंद कर दिया है श्रमिक सवेरे 8:00 बजे काम पर उपस्थित हुए थे लेकिन प्रबंधकों ने ड्यूटी पर चढ़ाने से इंकार कर दिया है जिससे समय गेट पर ही बैठे रहे। *रिपोर्ट- भैरू सिंह राठौड़ भीलवाड़ा (राजस्थान) 09799988158 bsp24news 6264105390

**मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं, मजदूरों को काम से हटा दे यह किसी की मजाल नहीं…

**भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा ।** मध्यप्रदेश ब्यूरोचीफ सचिन पावले की खास रिपोर्ट भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है। अब भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। खबर के अनुसार भोपाल मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने गुरुवार रात रात 11:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दिया है। उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ की सीएम हाउस में बैठक हो रही है और यहां प्रदेश के सियासी हालात पर मंथन हो रहा है। इस बैठक में मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य मंत्री और नेता भी मौजूद हैं। विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। खबर के अनुसार भोपाल मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने गुरुवार रात रात 11:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दिया है। उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ की सीएम हाउस में बैठक हो रही है और यहां प्रदेश के सियासी हालात पर मंथन हो रहा है। इस बैठक में मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य मंत्री और नेता भी मौजूद हैं। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा ।** मध्यप्रदेश ब्यूरोचीफ सचिन पावले की खास रिपोर्ट भोपाल।…

**संभागीय ब्यूरो क्राईम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट** बिग ब्रेकिंग * रीवा तहसील ✍️✍️ मऊगंज में भीषण सड़क हादसा, दो हाईवा के बीच अल्टो कार की टक्कर, दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल। घायलों में विनीत शुक्ला जो सीधी जिले के मझौली स्कूल के प्रिंसिपल एवं चाकघाट निवासी बताए जा रहे हैं एवं आशु शुक्ला जो उसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। मऊगंज बाईपास की घटना। पुलिस पहुंची मौके पर, कार में फसे लोगो को उपचार के लिये लाया गया सिविल अस्पताल मऊगंज, गंभीर चोट होने के कारण दोनों घायलों को किया गया रेफर, घटना में विनीत शुक्ला के माता-पिता की हुई मृत्यु। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**संभागीय ब्यूरो क्राईम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट** बिग ब्रेकिंग * रीवा तहसील ✍️✍️ मऊगंज…

**संभागी ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट** रीवा ब्रेकिंग… न्यूज़ *रीवा/रायपुर कर्चुलियान निवासी नरेन्द्र सोनी को अज्ञात हमलावरों ने लूट की इरादे से मारी गोली नरेन्द सोनी को लगी गोली घायल अवस्था मे 108 के माध्यम से उपचार हेतु रीवा सजंय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती मौके पर डी आई जी अनिल सिंह कुशवाहा पूरे दल बल के साथ संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचे *रायपुर कर्चुलियान गोलीकांड* घायल का नाम नरेंद्र सोनी पिता माधव सोनी 43 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान ग्राम पंचायत रायपुर कर्चुलियान में सर्राफा की दुकान संचालित करता है शाम 7:00 बजे दुकान बंद करके सोने चांदी के जेवरात लेकर अपने घर जा रहा था तभी बाइक सवारों ने भूपेंद्र सिंह के घर के पास उस पर गोली चला दी गोली लगने के बावजूद व्यापारी बैग लेकर भागा और एक घर में घुस गया घटना की खबर मिलते ही डीएसपी मुख्यालय पुलिस दल बल के साथ संजय गांधी अस्पताल पहुंच गए है। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**संभागी ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट** रीवा ब्रेकिंग… न्यूज़ *रीवा/रायपुर कर्चुलियान निवासी नरेन्द्र…

**संभागीय क्राईम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट डीएसपी अशोक सिंह जादौन ने संभाला थाना** प्रभारी रायपुर कर्चुलियान का पदभार पत्रकार वार्ता के कुछ अंश। रायपुर कर्चुलियान ।हाल ही में थाना रायपुर कर्चुलियान में नवागत थाना प्रभारी बनकर आए डीएसपी अशोक सिंह जादौन द्वारा थाना रायपुर कर्चुलियान में थाना प्रभारी का पदभार संभाला गया है। नवागत थाना प्रभारी डीएसपी अशोक सिंह जादौन ने पूछे जाने पर बताया कि मैं वर्तमान में रीवा डीएसपी पद पर हूं उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार मुझे रायपुर थाना का दायित्व सौंपा गया है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से कर सकूं। उन्होंने बताया कि थाना रायपुर का कार्यभार संभालने के बाद ही पता चला कि रायपुर कर्चुलियान नशे की चपेट में है कारोबारियों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और उन सामान्य जनों के अंदर से जो पुलिस के प्रति डर और भय बना रहता है उनके अंदर के भय को समाप्त कर सकूं साथ ही होली का जो त्यौहार आ रहा है उसमें मेरा पूरा प्रयास रहेगा की होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए रायपुर कर्चुलियान में मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी रायपुर कर्चुलियान को नशा मुक्त करना ।नवयुवक भटके हुए हैं जो इसे अपना व्यवसाय समझने लगे हैं इसके जाल में फंसते ही जा रहे हैं जिसकी वजह से नशे के आदी हो चुके हैं जो कि समाज में यह बहुत बड़ी बुराई है ।जिससे शारीरिक आर्थिक पारिवारिक मानसिक नुकसान के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता नशे में लिप्त यहां के स्थानीय युवकों से मैं मिलूंगा और उन्हें किसी कार्यक्रम के माध्यम से समझाना चाहूंगा यदि यहां के स्थानीय जन् मीडिया सहयोग करेगी तो जरूर मैं कार्यक्रम में भाग लूंग मैं खासकर नौजवानों को पेपर के माध्यम से संदेश देना चाहूंगा कि नशे में लिप्त ना होकर के राष्ट्र निर्माण समाज निर्माण का सहयोग करें जिससे देश हमारा आगे जाए इसके पहले भी कई कारोबारियों पर लगाम लगाई जा चुकी है और मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा कि यहां के स्थानीय कारोबारी जो है उनमें अंकुश लगाया जाए।। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**संभागीय क्राईम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट डीएसपी अशोक सिंह जादौन ने संभाला थाना** प्रभारी…

**संभागीय ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी ….. सिंगरौली ….✍️✍️** जहां सरकार हर गरीब को सरकारी उचित मूल्य दुकान के माध्यम से अनाज उपलब्ध करा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सेल्समैन अनाज की कालाबाजारी करने में बिल्कुल भी कतराते नहीं है जी हां कुछ ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले में देखने को मिला जहां जिले के बिलौजी स्थित राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर कोटेदार और एक युवक में विवाद हो गया बात इतनी बढी कि कोटेदार व उसके समर्थक राशन लेने आए युवक को बंधक बनाकर गाली गलौज करते हुए लोहे की राड से मारपीट की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर एफआईआर दर्ज कर दिया। युवक का आरोप है कि सेल्समैन राशन का वितरण खुद ना कर अपने बेटे विकास शाह से राशन का वितरण करवाता है वहीं राशन के वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी करता है,राशन लेने पहुचे प्रवेश कुमार चतुर्वेदी से कोटेदार थंब साइन कराने के बाद 45 किलो राशन की जगह मात्र 35 किलो ही राशन दिया और इसका विरोध करने कोटेदार व उसके अन्य साथियों ने हितग्राही को बंधक बनाकर गाली गलौज कर राड से मारपीट की। बाईट -1–प्रवेश कुमार चतुर्वेदी -हितग्राही बाईट -2- अरुण कुमार पांडे — टीआई–कोतवाली bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**संभागीय ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी ….. सिंगरौली ….✍️✍️** जहां सरकार हर गरीब को सरकारी उचित…

**उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के खुदागंज से रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोट** ब्लॉक खुदागंज ग्राम खिरिया में रघुनाथ मंदिर से भगवान भोले बाबा की बारात बहुत ही धूमधाम से निकाली गई भोले बाबा की बरात में अनेक प्रकार की झांकियां बरात सुबह 8:00 बजे ग्राम खिरिया से निकलकर मझिला मार्ग से कंधरापुर होते हुए खुदागंज महादेव मंदिर पर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने पूजन किया महादेव मंदिर से वापस होते हुए ग्राम मझिला में बारातियों को जलपान कराया मझिला होते हुए ग्राम इंदरपुर से ग्राम सुथा में नीलू सिंह प्रधान जी ने बारातियों को जलपान कराया ग्राम सुथा से गोरी खेड़ा भूण खेरा इटावा से ग्राम रहीमपुर दतौनिया देवी स्थान पर श्रद्धालुओं ने बारातियों को जलपान कराया भगवान भोले बाबा की बारात में लगभग 50 ट्रैक्टर ट्राली 15 गाड़ी वह सैकड़ों बाइक से सम्मिलित हुए भक्तगण जिसमें चंद्रसेन पाठक वाचस्पति पाठक रामदेव पाठक तुलसीराम द्विवेदी अवधेश द्विवेदी रामकिशोर द्विवेदी शिवकुमार त्रिवेदी रामअवतार त्रिवेदी और हिंदू युवा वाहिनी की टीम भी उपस्थित रहे जिला मंत्री नक्षत्र पाल सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश चौहान ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहित त्रिवेदी सैकड़ों में भक्तगण मौजूद रहे। bsp24news 6264105390

U**उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के खुदागंज से रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोट** ब्लॉक खुदागंज…

**मुख्य सचिव श्री सुधि रजंन मोहन्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस** की रोकथाम के लिये किये गये उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि विदेशों से आये यात्रियों, विशेषकर चीन से आये यात्रियों का मेडिकल चेकअप जरूर करवाया जाये। डॉक्टरों की टीम बनाने में विशेषज्ञता का ध्यान रखा जाये। मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। मेडिकल किट्स हर समय उपलब्ध रहे। श्री मोहन्ती ने जिला कलेक्टरों को जागरूकता के लिये मीडिया वर्कशाप आयोजित करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी एवं उसकी रोकथाम के उपाय बताये । उन्होंने बताया कि चीन से आने वाले यात्रियों की जाँच के लिये एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। कोरोना वायरस बीमारी को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा चीन के अन्य हिस्सों से आये यात्रियों को घर पर आईसोलेट किया जा रहा है तथा लक्षण होने पर सेम्पल लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 420 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 66 निगरानी में हैं। राज्य स्तर पर जानकारी के लिये हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 104 स्थापित किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव महिला बाल विकास, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव जनसम्पर्क तथा संभागीय कमिश्नर एवं पुलिस महानिरीक्षक तथा जिलों में कलेक्टर और नगर निगम, नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 🙏बी.एस.पी.24न्यूज🙏 धार रिपोर्टर मोहित दखणी 7746896115 खबरों व विज्ञापन के लिए संम्पर्क करें। 6264105390

**मुख्य सचिव श्री सुधि रजंन मोहन्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस**…

**मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विश्व वन्य-जीव दिवस के अवसर पर कार्टूनिस्ट** श्री हरिओम तिवारी की बाघों को समर्पित कार्टून कला की किताब “टाइगर स्पीक” का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री हरिओम तिवारी ने टाइगर स्टेट विषय पर बनाया कार्टून चित्र मुख्यमंत्री को भेंट किया।  बाघों के जीवन और उनके पर्यावरण को समर्पित कार्टून किताब में संकटग्रस्त बाघ के प्रति मानवीय  संवेदना जगाने के लिए कार्टून कला का रचनात्मक उपयोग करने की पहल की गई है। बाघ को मानव समाज के भद्र पुरूष के रूप में देखते हुए उसकी वेदना को कार्टून कला के माध्यम से अभिव्यक्त  किया गया है। कार्टूनों में बाघ हंसाता भी है और गंभीर बातें भी करता है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कार्टूनिस्ट श्री हरिओम तिवारी के टाइगर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सोमदत्त शास्त्री, मंजुल प्रकाशन के संपादक श्री कपिल सिंह और डॉ. राखी तिवारी उपस्थित थीं।    🙏बी.एस.पी.24न्यूज🙏 धार रिपोर्टर मोहित दखणी 7746896115 खबरों व विज्ञापन के लिए संम्पर्क करें।

**मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विश्व वन्य-जीव दिवस के अवसर पर कार्टूनिस्ट** श्री हरिओम तिवारी की…

**प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज 80 आवेदन प्राप्त हुए।** कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, सीईओ संतोष वर्मा, एडीएम एसएस सोलंकी ने इन आवेदनों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिए।     इस जनसुनवाई में विकलांग पेंशन योजना, महिला विधवा पेंशन योजना, वेतन भुगतान कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, विद्युत पोल की लाईन घर से दूर लगवाने, निर्माण कार्यो की जॉंच करवाने, भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने, अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, राशन कार्ड बनाने, जमीन का कब्जा दिलाने, सीसी रोड निर्माण की जॉंच कराने, रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, मुआवजा राशि दिलाने इत्यादि के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त हुए।  🙏बी.एस.पी.24न्यूज🙏 धार रिपोर्टर मोहित दखणी 7746896115 खबरों व विज्ञापन के लिए संम्पर्क करें

**प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज 80 आवेदन प्राप्त हुए।** कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, सीईओ…

**संभागीय ….ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट सीधी न्यूज ✍️✍️** अनोखी मिसाल पिता की तकलीफ देखकर गाड़ी की ही बना डाला घर . कौन कहता हैं की भारत के गावो मे टैलेंट नही हैं बल्कि सारे टैलेंट गावो मे ही बसते हैं, इसकी एक मिसाल आज सीधी जिले के छोटे से गाव से हैं। जहा का रहने वाला एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का अपनी मेहनत वा लगन से अपने पिता के आराम के लिए गाड़ी को ही घर का रूप दें दिया ताकि वो आराम से जाकर अपनी ड्यूटी अच्छे से कर सके । गाड़ी भी ऐसी जिसको सुनते ही आपको देखने की इच्छा जाग जाती हैं उस गाड़ी मे सोने से लेकर उठने, ब्रश करने, नहाने, खाना बनाने, और टायलेट तक जाने की सुविधा भी उपलब्ध हैं। और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की इसमे वो सारे ऐशो आराम के साधन उपलब्ध हैं जो आम घरो मे होते हैं फ्रिज, एसी, लाइट की सुविधा हैं वो भी सोलर सिस्टम के साथ। वाइट-अभ्यन्त साहू। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**संभागीय ….ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट सीधी न्यूज ✍️✍️** अनोखी मिसाल पिता की…

**इंदौर सपाक्स पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज** राष्ट्रीय रिपोर्टर आशी शर्मा की खास रिपोर्ट इंदौर सांसद शिव शंकर लालवानी जी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर लागू करने प्रमोशन में आरक्षण पूरी तरह समाप्त करने atrocity act जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे कई मुद्दे जोर शोर के साथ उपाय आरक्षण 50 परसेंट से ऊपर किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगा जाति के बजाय आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू किया जाए जिसे एक बार आरक्षण मिल गया उसी दोबारा आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाए प्रमोशन में आरक्षण पूरी करें खत्म किया जाए प्रमोशन में आरक्षण देना मतलब उसी व्यक्ति को दोबारा आरक्षण देना है जो की पूर्णता गलत है इन मुद्दों को लेकर सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद महोदय श्री शंकर लालवानी जी को ज्ञापन दिया और लालवानी जी के घर के सामने नहीं मुद्दों की नारेबाजी की सांसद महोदय श्री शंकर लालवानी जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है की ज्ञापन में दी गई सारी बातों को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और साथ ही लोकसभा में भी इन बातों को रखेंगे शिव शंकर लालवानी जी ने बड़े शांतिपूर्ण से ज्ञापन का पूरा भाषण सुना और ज्ञापन को स्वीकार किया। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**इंदौर सपाक्स पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज** राष्ट्रीय रिपोर्टर आशी शर्मा की खास रिपोर्ट…