**दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट**SPYM और लहर फाउंडेशन के युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया* सराय काले खां, निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पीछे SPYM और लहर फाउंडेशन के युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान मे मेट्रो स्टेशन के पीछे खंडहर पडी जगह पर लोगों ने कुंडा डालकर कूड़ेदान बना दिया था, वहा पर सभी युवाओं ने मिलकर सफाई की और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया और आमजन को स्वच्छता बरतने के लिए प्रेरित किया गया,लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर आमजन मानस को उनकी नैतिक जिम्मेवारी निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, लोगो को स्वच्छता के प्रति सजग रहने को समझाया और न ही गंदगी को फैलाएंगे और न ही फैलाने देंगे। अपने घर, परिवार, मुहल्ले, गाव और कार्य स्थल को साफ रखकर इस पुनीत कार्य में सभी को अपनी आहुति डालकर सहभागी होने को आह्वान किया, इस पावन कार्य मे Spym से जावेद शेख, महेन्द्र, विश्वकर्मा, शिवम सैन ,अकबर,चांद, सूरज, अमर, लहर फाउंडेशन से प्रविन सोमकुवर,अमित कोली, दिनेशकुमार वर्मा, धीरज मंडोल और स्थानीय लोगो ने निस्वार्थ भाव से श्रम दान किया, भावेश पिपलिया ने आने वाले सभी स्वच्छ प्रहरी को धन्यवाद् किया, और ऐसे पावन कार्य मे देश के सभी युवाओं को सहयोग देने का आह्वान किया। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 पर न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें।

**दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट**SPYM और लहर फाउंडेशन के युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया…

**मयूर विहार दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट **एक गैर सरकारी संगठन ने विश्व बेघर दिवस पर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमें आरोप लगाया गया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) पूर्वी दिल्ली में गरीबों के लिए तीन आश्रय घरों को नष्ट करने की योजना बना रहा है। हालांकि, एनजीओ – सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट – (DHD) द्वारा अदालत में इस मामले का उल्लेख करने के लिए प्रयास नहीं किया गया था क्योंकि अदालत उस दिन के लिए बढ़ी थी, एक याचिका शुक्रवार को तत्काल उल्लेख के लिए याचिका दायर करने की संभावना है। एनजीओ के प्रमुख सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (delhi urban shelter improvement board ) द्वारा 2010 में HC के आदेश पर बनाए गए आश्रय घरों को मयूर विहार में नागरिक एजेंसी द्वारा लक्षित किया गया था जहां यह 7,000 विषम व्यक्तियों की आबादी को पूरा करता है। सुनील कुमार के अनुसार, उन्हें DDA पर तोड़फोड़ की गतिविधि करने का आरोप लगाते हुए चिल्ला खादर क्षेत्र के निवासियों से उन्मत्त फोन आए। “कुछ शौचालयों को पहले ही ध्वस्त कर दिया गया है, जबकि आश्रय घरों में जल्द ही विध्वंस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है,” संगठन ने आरोप लगाया। शुक्रवार को सुनवाई के लिए याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है। पिछले साल, सुनील कुमार की याचिका पर, उच्च न्यायालय ने सर्दियों के मौसम में 38 अस्थायी आश्रय घरों को बंद करने पर रोक लगा दी थी। इसने DUSIB को निर्देश दिया था कि वह रैन बसेरों के संबंध में यथास्थिति बनाए रखे, जिसे बंद करने का प्रस्ताव था।bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 पर न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें

मयूर विहार दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट **एक गैर सरकारी संगठन ने विश्व बेघर…

** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट ** मेरा आप लोगों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में सदस्य कार्यकारिणी के रूप में कि मोदी सपोर्टर को ज्वाइन करें और इस परिवार को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा जिंदाबाद श्री माननीय जय करण सर जी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जिंदाबाद श्री ओंकार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जिंदाबाद मेरे सभी कुछ राष्ट्रीय कार्यकारणी समस्त अधिकारी जिंदाबाद अंत में मैं ही कहना चाहूंगा आप सभी मेरी टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा को आगे बढ़ाने में सफल बनाएं हर ब्लॉक हर विधानसभा से मुझे एक बढ़िया अध्यक्ष दें इसी आशा के साथ आपका राजीव सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश धन्यवाद भारत माता की जय। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 न्यूज़ के लिए सम्पर्क करे

** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट ** मेरा आप लोगों से निवेदन है अधिक…

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट ** देवी पुराण के 51 शक्तिपीठ निम्न है l 1 . हिंगलाज शक्‍तिपीठ कराची से 125 किमी उत्‍तर-पूर्व में स्‍थित है हिंगलाज शक्‍तिपीठ। पुराणों की मानें तो यहां माता का सिर गिरा था। इसकी शक्‍ति-कोटरी (भैरवी कोट्टवीशा) है। 2 . शर्कररे (करवीर) पाकिस्‍तान के ही कराची में सुक्‍कर स्‍टेशन के पास शर्कररे शक्‍तिपीट स्‍थित है। यहां माता की आंख गिरी थी। 3 . सु्गंधा-सुनंदा बांग्‍लादेश के शिकारपुर में बरिसल से करीब 20 किमी दूर सोंध नदी है। इसी नदी के पास स्‍थित है मां सुगंधा शक्‍तिपीठ। कहते हैं कि यहां मां की नासिका गिरी थी। 4 . कश्‍मीर-महामाया भारत के कश्‍मीर में पहलगांव के पास मां का कंठ गिरा था। यहीं माहामाया शक्‍तिपीठ बना। 5 . ज्‍वालामुखी-सिद्धिदा भारत में हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा में माता की जीभ गिरी थी। इसे ज्‍वालाजी स्‍थान कहते हैं। 6 . जालंधर-त्रिपुरमालिनी पंजाब के जालंधर में छावनी स्‍टेशन के पास देवी तालाब है। यहां माता का बायां वक्ष गिरा था। पढ़ें इसे भी : इस मंदिर में होती है बिना सिर वाले देवी की पूजा, यहां की परंपरा जानकर चौंक जाएंगे आप 7 . वैद्यनाथ- जयदुर्गा झारखंड के देवघर में बना है वैद्यनाथधाम धाम। यहां माता का हृदय गिरा था। 8 . नेपाल- महामाया नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के पास बसा है गुजरेश्वरी मंदिर। यहां माता के दोनों घुटने गिरे थे। 9 . मानस- दाक्षायणी तिब्बत में कैलाश मानसरोवर के मानसा के पास एक पाषाण शिला पर माता का दायां हाथ गिरा था। 10 . विरजा- विरजाक्षेतर भारत के उड़ीसा में विराज में उत्कल स्थित जगह पर माता की नाभि गिरी थी। 11 . गंडकी- गंडकी नेपाल में गंडकी नदी के तट पर पोखरा नामक स्थान पर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर है। यहां माता का मस्तक या गंडस्थल यानी कनपटी गिरी थी। 12 . बहुला-बहुला (चंडिका) भारत के पश्चिम बंगाल में वर्धमान जिला से 8 किमी दूर कटुआ केतुग्राम के पास अजेय नदी तट पर स्थित बाहुल स्थान पर माता का बायां हाथ गिरा था। 13 . उज्जयिनी- मांगल्य चंडिका भारत में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से 16 किमी गुस्कुर स्टेशन से उज्जय‍िनी नामक स्थान पर माता की दाईं कलाई गिरी थी। 14 . त्रिपुरा-त्रिपुर सुंदरी भारतीय राज्य त्रिपुरा के उदरपुर के पास राधाकिशोरपुर गांव के माताबाढ़ी पर्वत शिखर पर माता का दायां पैर गिरा था। 15 . चट्टल – भवानी बांग्लादेश में चिट्टागौंग (चटगाँव) जिले के सीताकुंड स्टेशन के पास ‍चंद्रनाथ पर्वत शिखर पर छत्राल (चट्टल या चहल) में माता की दायीं भुजा गिरी थी। 16 . त्रिस्रोता – भ्रामरी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी के बोडा मंडल के सालबाढ़ी ग्राम स्‍थित त्रिस्रोत स्थान पर माता का बायां पैर गिरा था। 17 . कामगिरि – कामाख्‍या भारतीय राज्य असम के गुवाहाटी जिले के कामगिरि क्षेत्र में स्‍थित नीलांचल पर्वत के कामाख्या स्थान पर माता का योनि भाग गिरा था। 18 . प्रयाग – ललिता भारतीय राज्य उत्तरप्रदेश के इलाहबाद शहर (प्रयाग) के संगम तट पर माता की हाथ की अंगुली गिरी थी। 19 . युगाद्या- भूतधात्री पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के खीरग्राम स्थित जुगाड्‍या (युगाद्या) स्थान पर माता के दाएं पैर का अंगूठा गिरा था। 20 . जयंती- जयंती बांग्लादेश के सिल्हैट जिले के जयंतीया परगना के भोरभोग गांव कालाजोर के खासी पर्वत पर जयंती मंदिर है। यहां माता की बायीं जंघा गिरी थी। 21 . कालीपीठ – कालिका कोलकाता के कालीघाट में माता के बाएं पैर का अंगूठा गिरा था। 22 . किरीट – विमला (भुवनेशी) पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के लालबाग कोर्ट रोड स्टेशन के किरीटकोण ग्राम के पास माता का मुकुट गिरा था। 23 . वाराणसी – विशालाक्षी उत्तरप्रदेश के काशी में मणि‍कर्णिक घाट पर माता के कान के मणि जड़ीत कुंडल गिरे थे। 24 . कन्याश्रम – सर्वाणी कन्याश्रम में माता का पृष्ठ भाग गिरा था। 25 . कुरुक्षेत्र – सावित्री हरियाणा के कुरुक्षेत्र में माता की एड़ी (गुल्फ) गिरी थी। 26 . मणिदेविक – गायत्री अजमेर के पास पुष्कर के मणिबन्ध स्थान के गायत्री पर्वत पर दो मणिबंध गिरे थे। 27 . श्रीशैल – महालक्ष्मी बांग्लादेश के सिल्हैट जिले के उत्तर-पूर्व में जैनपुर गांव के पास शैल नामक स्थान पर माता का गला (ग्रीवा) गिरा था। 28 . कांची- देवगर्भा पश्चिम बंगाल के बीरभुम जिले के बोलारपुर स्टेशन के उत्तर पूर्व स्थित कोपई नदी तट पर कांची नामक स्थान पर माता की अस्थि गिरी थी। 29 . कालमाधव – देवी काली मध्यप्रदेश के अमरकंटक के कालमाधव स्थित शोन नदी तट के पास माता का बायां नितंब गिरा था, जहां एक गुफा है। 30 . शोणदेश – नर्मदा (शोणाक्षी) मध्यप्रदेश के अमरकंटक में नर्मदा के उद्गम पर शोणदेश स्थान पर माता का दायां नितंब गिरा था। 31 . रामगिरि – शिवानी उत्तरप्रदेश के झांसी-मणिकपुर रेलवे स्टेशन चित्रकूट के पास रामगिरि स्थान पर माता का दायां वक्ष गिरा था। 32 . वृंदावन – उमा उत्तरप्रदेश में मथुरा के पास वृंदावन के भूतेश्वर स्थान पर माता के गुच्छ और चूड़ामणि गिरे थे। 33 . शुचि- नारायणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर शुचितीर्थम शिव मंदिर है। यहां पर माता के ऊपरी दंत (ऊर्ध्वदंत) गिरे थे। 34 . पंचसागर – वाराही पंचसागर (एक अज्ञात स्थान) में माता की निचले दंत गिरे थे। 35 . करतोयातट – अपर्णा बांग्लादेश के शेरपुर बागुरा स्टेशन से 28 किमी दूर भवानीपुर गांव के पार करतोया तट स्थान पर माता की पायल (तल्प) गिरी थी। 36 . श्रीपर्वत – श्रीसुंदरी कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के पर्वत पर माता के दाएं पैर की पायल गिरी थी। दूसरी मान्यता अनुसार आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले के श्रीशैलम स्थान पर दक्षिण गुल्फ अर्थात दाएं पैर की एड़ी गिरी थी। 37 . विभाष – कपालिनी पश्चिम बंगाल के जिला पूर्वी मेदिनीपुर के पास तामलुक स्थित विभाष स्थान पर माता की बाईं एड़ी गिरी थी। 38 . प्रभास – चंद्रभागा गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल स्टेशन से 4 किमी प्रभास क्षेत्र में माता का उदर (पेट) गिरा था। 39 . भैरवपर्वत – अवंती मध्यप्रदेश के ‍उज्जैन नगर में शिप्रा नदी के तट के पास भैरव पर्वत पर माता के होंठ गिरे थे। 40 . जनस्थान – भ्रामरी महाराष्ट्र के नासिक नगर स्थित गोदावरी नदी घाटी स्थित जनस्थान पर माता की ठोड़ी गिरी थी। पढ़ें इसे भी : चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं, गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली 41 . सर्वशैल स्थान आंध्रप्रदेश के राजामुंद्री क्षेत्र स्थित गोदावरी नदी के तट पर कोटिलिंगेश्वर मंदिर के पास सर्वशैल स्थान पर माता के वाम गंड (गाल) गिरे थे। 42 . गोदावरीतीर इस जगह पर माता के दक्षिण गंड गिरे थे। 43 . रत्नावली – कुमारी बंगाल के हुगली जिले के खानाकुल-कृष्णानगर मार्ग पर रत्नावली स्थित रत्नाकर नदी के तट पर माता का दायां स्कंध गिरा था। 44 . मिथिला- उमा (महादेवी) भारत-नेपाल सीमा पर जनकपुर रेलवे स्टेशन के पास मिथिला में माता का बायां स्कंध गिरा था। 45 . नलहाटी – कालिका तारापीठ पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नलहाटि स्टेशन के निकट नलहाटी में माता के पैर की हड्डी गिरी थी। 46 . कर्णाट- जयदुर्गा यहां कर्नाट (अज्ञात स्थान) में माता के दोनों कान गिरे थे। 47 . वक्रेश्वर – महिषमर्दिनी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के दुबराजपुर स्टेशन से सात किमी दूर वक्रेश्वर में पापहर नदी के तट पर माता का भ्रूमध्य गिरा था। 48 . यशोर- यशोरेश्वरी बांग्लादेश के खुलना जिला के ईश्वरीपुर के यशोर स्थान पर माता के हाथ और पैर गिरे थे। 49 . अट्टाहास – फुल्लरा पश्चिम बंगला के लाभपुर स्टेशन से दो किमी दूर अट्टहास स्थान पर माता के होठ गिरे थे। 50 . नंदीपूर – नंदिनी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सैंथिया रेलवे स्टेशन नंदीपुर स्थित चारदीवारी में बरगद के वृक्ष के पास माता का गले का हार गिरा था। 51 . लंका – इंद्राक्षी ऐसा माना गया है कि संभवत: श्रीलंका के त्रिंकोमाली में माता की पायल गिरी थी। सिर्फ यही नहीं इसके अलावा पटना-गया इलाके में भी कहीं मगध शक्‍तिपीठ माना जाता है। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट ** देवी पुराण के 51 शक्तिपीठ निम्न है…

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट ** टीम मोदी सपोर्टर रजि (भारत) संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष-मा.श्री जय करन सिंह जी आपकों जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा ओंकार शरद घुगे सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवा मोर्चा पदाधिकारी सभी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष/प्रदेश कार्यकारिणी, सभी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी, सभी युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष/विधानसभा कार्यकारिणी, सभी युवा मोर्चा ग्राम अध्यक्ष/ग्राम कार्यकारिणी सभी युवा मोर्चा सदस्यों की तरफ से माँ भारती एवं भारतीय जनता पार्टी समर्पित टीम।bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट ** टीम मोदी सपोर्टर रजि (भारत) संस्थापक एवं…

**राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को जी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने 01 बजे से रखेंगे मौन व्रत* *वर्ष 2018 में जनजातीय कार्य विभाग से लगभग 1 करोड़ 11 लाख ओटी के माध्यम से कृषि मंत्रालय को दिया गया था उक्त राशि में से उप संचालक कृषि जिला अनुपपुर को लगभग 10 करोड़ रुपए जिले के जनजातीय समुदाय एवं अति पिछड़े बैगाओ को कोदो कुटकी ज्वार बाजरा उत्पादन को बढ़ावा देने तथा उत्पादन का जिले का ब्रांड नाम देकर पेकेजिंग एवं मार्केटिंग किया जाना था जिसका उक्त जन जाती समुदाय को दिया जाकर उनके आर्थिक स्थिति में सुधार व विकास कि द्रष्टि से जिले के उप संचालक को लगभग 10 करोड़ रूपए दिया गया था जिसका विधानसभा में ध्यानाकर्षण पुष्पराजगढ़ विधायक जी द्वारा लगाया गया था ध्यानाकर्षण को कृषि मंत्री माननीय सचिन यादव जी द्वारा राशि में भ्रष्टाचार किऐ जाने की बात स्वीकार करते हुए कमेटी से जांच कराये जाने की बात कही अनुपपुर जिले के तत्कालीन उपसंचालक राशि में भ्रष्टाचार कर के सिंगरोली चलें गये शेष राशि में उप संचालक श्री एन . डि गुप्ता द्वार लीपा पोती कर भ्रष्टाचार किया गया विभाग द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधियों को विशवास में नहीं लिया गया एन . डि गुप्ता एवं विभाग के मिलिभगत से राशि डकार ली गई अनुपपुर उपसंचालक को आमंत्रिण कार्ड में विशिष्ट अतिथि बनाया गया है मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी भी जनप्रतिनिधियो का आमंत्रण पत्र में नहीं देखकर ऐसा महसूस किया जा सकता है कि किसी जनप्रतिनिधि कि आवश्यकता नहीं है ऐसा लगता है कि कोदों कुटकी का उत्पादन पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर मे बिना बोये उप संचालक गुप्ता कोदो कुटकी का पैकेजिंग मार्केटिंग कैसे कीया जाता है विशिष्ट अतिथि के असंधि से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जयंती 02 अक्टूबर 2019 को समय 03बजे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अभिभाषण देंगे। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390 न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें।

**राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को जी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी…

उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की ओर से सभी प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजीव सक्सेना की ओर से नवदुर्गा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं माता आपका घर खुशियों से भरी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो और आप हमेशा अपने रास्ते में सफल रहे राजीव सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश 8630 4 88 948 bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें

उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की ओर से सभी प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को टीम मोदी…

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट**टीम मोदी सपोर्टर संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.जय करन सिंह सर जी एवं टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा ओंकार शरद घुगे जी नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा, सभी प्रदेश अध्यक्ष/प्रदेश कार्यकारिणी युवा मोर्चा सभी जिला अध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी युवा मोर्चा सभी विधानसभा अध्यक्ष/विधानसभा कार्यकारिणी युवा मोर्चा सभी ग्राम अध्यक्ष/ग्राम कार्यकारिणी युवा मोर्चा की तरफ से माँ भारती एवं भारतीय जनता पार्टी समर्पित टीम। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390 न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट**टीम मोदी सपोर्टर संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.जय करन…

**क्राईम रिपोर्टर पिपालिया भावसे की रिपोर्ट **नई दिल्ली. अक्षरधाम मंदिर में आज (रविवार) सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक चार पहिया गाड़ी में आए थे। जब पुलिस वालों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, हमलावर फायरिंग के बाद भाग निकले। पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि ये आतंकी घटना थी या नहीं।bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390

**क्राईम रिपोर्टर पिपालिया भावसे की रिपोर्ट **नई दिल्ली. अक्षरधाम मंदिर में आज (रविवार) सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों…

**क्राईम रिपोर्टर पिपालिया भावसे की रिपोर्ट **नई दिल्ली. अक्षरधाम मंदिर में आज (रविवार) सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक चार पहिया गाड़ी में आए थे। जब पुलिस वालों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, हमलावर फायरिंग के बाद भाग निकले। पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि ये आतंकी घटना थी या नहीं।bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390

**क्राईम रिपोर्टर पिपालिया भावसे की रिपोर्ट **नई दिल्ली. अक्षरधाम मंदिर में आज (रविवार) सुबह अज्ञात हथियारबंद…

**अमरकंटक शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**के किसान विज्ञान केन्द्र मे वैज्ञानिकों द्वारा किसानो के फसल के उत्पादन,मूल्य संवर्धन एव कृषि संबंधित तकनीकि जानकारी के लिये किसान मित्रो के लिये गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे डाॅ एस.के.पाण्डेय,कृ.वि.के.प्रमुख, डाॅ अनीता ठाकूर(मृदा विज्ञान ),योगेश कुमार(कृषि वानिकी),एस.के.नागरे(शस्य विज्ञान),संदीप चौहान (कृषि प्रसार),अनिल कुर्मी(फसल सुरक्षा),एस.के.राठौर(खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी)ने अपने विषयो से किसान के फसलो की जरूरतो से अवगत कराया|bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**अमरकंटक शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**के किसान विज्ञान केन्द्र मे वैज्ञानिकों द्वारा किसानो के फसल के उत्पादन,मूल्य…

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट** *आज अमेरिका के ह्यूस्टन में गूंजेगा मोदी-मोदी, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है. हाउडी मोदी कार्यक्रम का तीन भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा. हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश भाषा में भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा!! *ट्रंप की मौजूदगी में 50 हजार लोगों को संबोधिक करेंगे पीएम मोदी* *अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप से 2 बार होगी पीएम मोदी की मुलाकात* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज (22 सितंबर) को 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे. पहली बार किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. ह्यूस्टन के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में होने जा रहे इस मेगा शो को 50 हजार लोग शामिल होंगे! ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के गेट भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे खोल दिए जाएंगे और स्टेडियम में 9 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा. इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 12.30 बजे होगा! *3 भाषाओं में होगा कार्यक्रम का प्रसारण” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हाउडी मोदी कार्यक्रम का तीन भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा. हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश भाषा में भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा!! *दो बार होगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात* कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से बातचीत करेंगे. हालांकि उनकी मुलाकात का टाइम शेड्यल जारी नहीं किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की इस अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से दो बार मुलाकात होगी!!! *टीम मोदी सपोर्टर सोशल मीडिया नेटवर्क टीम जनसेवा समूह*bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390

**उत्तर प्रदेश क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट** *आज अमेरिका के ह्यूस्टन में गूंजेगा मोदी-मोदी, जानें…

**राष्ट्रीय क्राईम रोपोर्टर की रिपोर्ट**सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ द्वारा 300 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श औऱ दवा वितरण का शिविर लगाया* *सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.राजीव शुक्ला के तत्वाधान में ‘ स्वास्थ्य शरीर सुरक्षित जीवन ‘ कार्यक्रम में तोपखाना स्थित दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया* *शिविर में रीवा बोदाबाग स्थित ओरोमैक्स के मुख औऱ दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक मिश्रा द्वारा 300 बच्चो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके यूपयोगी दबाए निःशुल्क दी गई । इससे पहलें डॉक्टर अभिषेक नागपुर , भोपाल , छिंदवाड़ा औऱ इंदौर में अपनी सेवाएं दे चुके है* *संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की शहर में स्थित नेत्रहीन दिव्यांग बच्चे , मूकबधिर , अनाथालय औऱ वृध्दजनों का हर संभव सहयोग का बीड़ा उठाया है* *कार्यक्रम में नारीशक्ति की जिला -अध्यक्ष पुष्पा शर्मा जी का विशिष्ट योगदान रहा कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिन्सिपल्स एस डी त्रिपाठी , साधना शुक्ला , अर्चना मिश्रा , डॉ .ललन सिंह , शुभम गौतम, गीता आचार्य , डॉ पुष्पा शर्मा , मनोज पांड़े , मनोज मिश्रा , रजनीश तिवारी ,रवि शर्मा , आनन्द मिश्रा , संगीता चक्रवती , हर्ष चौरिसिया , राजीव गुप्ता , धीरेंद्र तिवारी शमिल रहे। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390

**राष्ट्रीय क्राईम रोपोर्टर की रिपोर्ट**सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ द्वारा 300 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श औऱ…

**क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट 9407855147**टीम मोदी सपोर्टर के जननायक प्रेरणा स्रोत, यशस्वी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं टीम संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष-जय करन सिंह जी टीम मोदी सपोर्टर युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष-मा.ओंकार शरद घुगे जी सम्पूर्ण भारत राष्ट्रीय पदाधिकारी युवा मोर्चा सम्पूर्ण भारत प्रदेश युवा मोर्चा सम्पूर्ण भारत जिला युवा मोर्चा सम्पूर्ण भारत विधानसभा युवा मोर्चा सम्पूर्ण भारत ग्राम युवा मोर्चा सम्पूर्ण भारत युवा मोर्चा पदाधिकारी युवा मोर्चा कि तरफ से माँ भारती एवं भारतीय जनता पार्टी समर्पित टीम। Bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट 9407855147**टीम मोदी सपोर्टर के जननायक प्रेरणा स्रोत, यशस्वी भारत के…

क्राईम रिपोर्टर मानवेन्द्र करायत की रिपोर्ट*पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं वार्ड क्रमांक 06,07 पर स्वयं जाकर किस जगह पर आवास दिया जायगा उस जगह पर जाकर माननीय विधायक जी ने स्वयं परिक्षण कर समस्त जनमानस को सहमति पत्र देने के लिए आदेश जारी किया गया*।*मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी के गरिमामय उपस्थिति में जिला कार्य अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय जी के अध्यक्षता में अमरकंटक नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों कि उपस्थिति गरिमामय रही जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी राय प्रकट किया गया* *यूथ कांग्रेस कमेटी अमरकंटक ने किया सदस्यता अभियान जारी* *विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को जी जिलाध्यक्ष कार्य अनुपपुर संतोष कुमार पाण्डेय जी अमरकंटक मंडलम अध्यक्ष श्याम लाल सेन जी यूथ कांग्रेस अमरकंटक नगर अध्यक्ष बिरू तंबोली जी के गरिमामय उपस्थिति में अमरकंटक के युवा साथियों ने कांग्रेस में सदस्यता लें कर कांग्रेस में शामिल हुए*bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

क्राईम रिपोर्टर मानवेन्द्र करायत की रिपोर्ट*पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी…

राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट** गरीबी से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ यह विवाहित महिला जो मेरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी गांव की है 3 दिन से पड़ोसियों से खाना मांग करके किसी प्रकार अपने बच्चों को खिला रही थी आज जब घर में कुछ नहीं था तो पति से उसका कुछ झगड़ा हो गया विवशता बस उसने सोचा कि भूख से मरने से अच्छा है कि राप्ती नदी में कूदकर के ही मर जाए जाए जब वह अपने घर से राप्ती बैराज पर पहुंची कि किसी ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दिया डायल हंड्रेड पीआरबी 2507 के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश दुबे और कांस्टेबल राहुल तत्परता से समझा-बुझाकर महिला जो छलांग लगाने के पॉइंट तक पहुंच गई थी समझा-बुझाकर वापस कराया इसकी पीड़ा समझी जा सकती है मेरे द्वारा एसडीएम महोदय से स्थिति को अवगत कराया गया और उन्होंने राशन आवास आज सभी सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया है मेरे द्वारा भी ₹2000 उसको राशन आदि के लिए दिया गया है आसपास के लोगों से भी मेरी अपील है कि इसकीयथासंभव मदद करें। डायल हंड्रेड के उपनिरीक्षक श्री ओम प्रकाश द्विवेदी तथा कास्ट राहुल कुमार की भूर भूर प्रशंसा की जाती है। Bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390 न्यूज के लिए सम्पर्क करे

राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट** गरीबी से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ…