**भोपाल बजरंग_सेना_छात्र_संगठन_ने_दी_डाॅ_प्रियंका_रेडी_जी_को_बिनम्र_श्रद्धांजलि** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट भोपाल बजरंग सेना छात्र संगठन ने आनंद नगर मैं एकत्रित होकर डॉ प्रियंका रेडी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी जी के साथ हुए दुखद निधन को देखते हुए पूरे देश के युवाओं एवं मातृशक्ति में आक्रोश देखने को मिल रहा है और पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया जी के मार्गदर्शन मैं राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन पंडित जी नर्मदा खंड अध्यक्ष रामबाबू राय जी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा आनंद नगर में पुष्प माला अर्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर डॉ प्रियंका रेड्डी जी की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि में बजरंग सेना के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। bsp24news 6264105390 सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान

**भोपाल बजरंग_सेना_छात्र_संगठन_ने_दी_डाॅ_प्रियंका_रेडी_जी_को_बिनम्र_श्रद्धांजलि** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट भोपाल बजरंग सेना छात्र संगठन ने आनंद…

**भोपाल म,प्र, ब्योरोंचीफ सचिन पवले की रिपोर्ट शहरी विकास एवं अधोसंरचना के अध्ययन हेतु पधारे 22 देशों से 29 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल** ने सराहा भोपाल नगर निगम का हाउसिंग फ़ॉर आल मॉडल* भारत सरकार विदेश मंत्रालय एवं हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्राष्ट्रीय तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत २२ विभिन्न देशों से जैसे अफ़ग़ानिस्तान, बोत्सवाना, इथोपिया, फिजी, केन्या, लेसोथो, मॉरीसस, मंगोलिया, म्यांमार,मालावी, नाइजीरिया, पेरू, सिएरा लेओने, श्रीलंका, सूडान, साउथ सूडान, साउथ अफ्रीका, ताजीकिस्तान, त्रिनिदाद एंड टोबागो, यूगांडा एवं ज़िम्बाब्वे के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विकासशील देशों में शहरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हो रही शहरी आवासीय विकास के तकनीकों के प्रशिक्षण हेतु एवं उनकी समस्याओं के नवीन निदान अर्थात अव्यवस्थित बसाहट का व्यवस्थित समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी २९ प्रतिनिधि भोपाल पधारें जहाँ पर उनको भोपाल में चल रहे हाउसिंग फॉर ऑल, स्मार्ट सिटी का विकास तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का औपचारिक प्रस्तुतिकरण आई एस बी टी स्थित नगर निगम परिषद् के सभागार में दिया गया, इसके उपरांत उन्हें नगर निगम भोपाल की कोकता एच ऍफ़ ए के अंतर्गत वहनीय आवास परियोजना का भ्रमण कराया गया एवं इसके अंतर्गत बन रहें आवासों की जानकारी परियोजना स्थल पर दी गयी, परियोजना स्थल भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं पारंपरिक भारतीय सभ्यतानुसार, फूलमालाओं व तिलक लगाकर स्वागत किया तथा भोपाली सभ्यता का परिचायक ज़रदोजी बटुआ भेंट स्वरुप दिया गया, भोपाल नगर निगम में चल रही आवासीय परियोजनाओं को देखकर प्रतिनिधि मंडल बेहद संतुष्ट रहा तथा कमजोर वर्ग एवं माध्यम वर्ग को वहनीय आवास उपलब्ध करवाने में नगर निगम के प्रयासों की खासी सराहना की गयी, इसी प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं में वृहद अनुभव रखने वाले आर्किटेक्ट, अर्बन प्लानर, इंजीनियर, प्रशासक, पर्यावरण विशेषज्ञ एवं केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक एवं प्रबंधक को नगर निगम भोपाल के अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री मयंक वर्मा तथा मुख्य अभियंता श्री अशोक पवार, कार्यपालन यंत्री श्री आर के गोयल एवं सानिध्य समिति के सचिव श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा सम्बोधित किया गया, प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर निगम भोपाल के कार्यों की सराहना की गयी व भव्य स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

**भोपाल म,प्र, ब्योरोंचीफ सचिन पवले की रिपोर्ट शहरी विकास एवं अधोसंरचना के अध्ययन हेतु पधारे 22…

**दिल्ली,बेघर समस्या से निपटने के लिए विश्व स्तरीय अभियान** रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट”स्लिप आउट” का आयोजन भारत भर मे* बेघर लोगों जो सर्दियों की रातों में ठंड में भी फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर होते है, अक्सर परेशान होते है, लेकिन शायद ही कभी हमे महसूस होता है। उनकी दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में, दिल्ली में 7 दिसंबर 2019 को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में, एक विश्वव्यापी आयोजन के तहत, वर्ल्ड बिग स्लीप आउट (WBSO) के भाग के रूप में आयोजन होगा । बेघर समस्या से निपटने के लिए “स्लिप आउट” एक वैश्विक स्तर का अभियान है। अकेले भारत में 20 सहित दुनिया भर के 50 से अधिक शहर इसमें भाग लेंगे। भारत में वर्ल्ड बिग स्लीप आउट (WBSO) के राष्ट्रीय समन्वयक इंदु प्रकाश सिंह के अनुसार, शहर के बेघर लोगों के सामने आने वाली समस्याओं को उजागर करने के लिए दिल्ली में 2,000 से अधिक लोगों इस कार्यक्रम में शामिल होकर खुले में सोने की संभावना है। दुनिया भर में बेघर लोगों की मदद करने के लिए 50 से अधिक भाग लेने वाले शहरों में 50,000 से अधिक लोग खुले में सोएंगे। इंदु प्रकाश सिंह का कहना है ज्यादा से ज्यादा लोग आए और इस अभियान का हिस्सा बने, बेघर लोग नगर निर्माता है ये जाने,समझे और यह समस्या का समाधान करे, बेघरी की समस्या का समाधान हमारे समाज से ही निकलेगा, क्योकि ये समाज, गैर जिम्मेदार सरकार और अफसरशाही का ही नतीजा है यह, हमें लोगो का समर्थन हमेशा मिला है,अब समय आ गया है सभी को घर देने का आंदोलन होना चाहिए , हमारा सपना है की देश और दुनिया में कोई भी बेघर न रहे, सभी सम्पन हो, खुशहाल हो, सभी के पास रोजगार हो और सभी घर वाले हो, ये सब हमारे इसी जनम में ही संभव है, “हम स्कूल, कॉलेजों और कॉर्पोरेट क्षेत्र में इस अभियान का प्रचार करने और उन्हें बेघर होने की समस्या के बारे में बताने के लिए पहुँच रहे हैं। एक समर्पित अभियान के माध्यम से, हम इस में कम से कम 2,000 लोगों के शामिल होने के लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं, यह आयोजन दिल्ली के अलावा, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, इंदौर, पटना और लखनऊ सहित 19 अन्य भारतीय शहरों में हो रहा है । दिल्ली में दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB), दिल्ली महिला आयोग (DCW) के साथ दिल्ली सरकार का भी समर्थन मिला है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र भी इंदु प्रकाश सिंह ने साझा किया, जिसमें उन्होंने प्रयास में सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि यह विचार स्कॉटिश सामाजिक उद्यमी जोश लिटिलजोन के 2017 के कार्यक्रम, स्लीप इन द पार्क से प्रेरित था, जो 9 दिसंबर को एडिनबर्ग के प्रिंसेस स्ट्रीट गार्डन में आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने बेघर की दुर्दशा के बारे में और जागरूकता बढ़ाने के लिए भाग लिया था। bsp24news 6264105390

**दिल्ली,बेघर समस्या से निपटने के लिए विश्व स्तरीय अभियान** रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट”स्लिप आउट” का…

**राष्ट्रपति भवन से पानी की पाइप की चोरी** क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्टअति सुरक्षित माने जाने वाला राष्ट्रपति भवन व उसके आसपास का इलाका भी अब सुरक्षित नहीं रहा। चोर राष्ट्रपति भवन के गेट से पानी के पाइप चुराकर ले गए। बिल्डर की शिकायत पर चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।  प्रधानमंत्री रूट के लगे सीसीटीवी कैमरों से खुलासा हुआ कि आरोपी बेखौफ होकर कंटेनर में डालकर पाइप ले गए। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार से पाइप चोरी करने आए थे। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार जोरबाग से राष्ट्रपति भवन के लिए पानी की पाइपलाइन डाली जा रही है। इस कारण काफी पाइप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 23 और 24 के पास मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड पर पड़े थे। बिहेस नाम की कंपनी पाइपलाइन डालने का काम कर रही है। कंपनी के मालिक अरुण जैन ने देखा कि करीब 21 पाइप चोरी हो गए हैं। बिल्डर ने इसकी शिकायत चाणक्यपुरी थाना पुलिस से की।  मामला दर्जकर चाणक्यपुरी थानाध्यक्ष उगेश कुमार की देखरेख में एएसआई जयप्रकाश, डालचंद, हवलदार विनोद व जितेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की। प्रधानमंत्री रूट के लिए इस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। हवलदार विनोद ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो पता लगा कि चोर कंटेनर में डालकर पाइप ले गए हैं। आरोपी कंटेनर के साथ स्विफ्ट डिजायर कैब से आए थे।   चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने कैब के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चारों आरोपी आजमगढ़, यूपी निवासी अजय (31), बिहार निवासी, मिथिलेश (38), उबर कैब चालक अमेठी, यूपी निवासी राकेश कुमार तिवारी (34) और कैब ड्राइवर करावल नगर, दिल्ली निवासी गुड्डू खान (30) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अजय इस गिरोह का सरगना है।  आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पाइप को मेरठ में कई लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अजय को पुलिस रिमांड पर लिया है, बाकी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। bsp24news

**राष्ट्रपति भवन से पानी की पाइप की चोरी** क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्टअति सुरक्षित माने…

**जिला धार मनावर दिन रविवार 8 तारीख** पत्रकारिता के पितृ पुरुष, महान कलमकार, सत्य निष्ठ, कालजयी संपादक स्व. श्री राजेंद्र जी माथुर के कलम के पुरोधा पुरुष होने की प्रेरक गाथा को भारतीय पत्रकारिता के श्रद्धेय संपादक, पत्रकारिता में नवाचार तथा आधुनिक शैली के संस्थापक पत्रकार आदरणीय श्री राजेश जी बादल द्वारा निर्मित किया गया था, जिसे “राज्यसभा” चैनल पर प्रसारित किया गया है, इस डाक्यूमेंट्री से पत्रकारिता में आवश्यक साहस, बेबाक़ी, जरूरी ज्ञान, जनोन्मुखी औऱ देश हितार्थ समाचार की प्रेरणा मिलती हैं। जन हितैषी पत्रकारिता के लिए समर्पित यह शानदार कलम गाथा भारतीय पत्रकारिता के लिये पथ प्रदर्शक हैं।* *कलम के पुजारी की जीवन गाथा को उपरोक्त ‘यूट्यूब’ लिंक पर देखने के आग्रह के साथ आपको “मेगा मीडिया अवार्ड सेरेमनी” में साग्रह आमंत्रित करते हुए हम हर्षित हैं। इस अवसर पर उपरोक्त गाथा के नायक और हिंदी पत्रकारिता के महान, कलमकार श्री राजेंद्र जी माथुर की पावन स्मृति में “राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार” की शुरुआत कर भारतीय पत्रकार संघ ‘AIJ’ आपकी सहभागिता में पत्रकारिता के पितृ पुरुष के प्रति सम्मान अर्पित कर भाव विभोर हैं। साथ ही आंचलिक पत्रकारिता के बिंदास बेख़ौफ़ पत्रकार, पत्रकार साथियों के लिए बेहद समर्पित, जिंदादिल स्व. श्री काशिव दादा की पावन स्मृति में समर्पित “कबीर भाव पत्रकारिता सम्मान” का भी शुभारंभ कर जनोन्मुखी पत्रकारिता को नमन करता है। इस पावन ऐतिहासिक अवसर पर माननीय अतिथियों की भव्य उपस्थिति में आप जैसे गरिमामयी प्रजातंत्र के लिये समर्पित प्रहरीयो का शानदार सम्मान कर ‘AIJ’ अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहा हैं। अक्सर माना जाता हैं कि “भारतीय पत्रकार जगत में गिने चुने पत्रकार ही सम्मान प्राप्त करने के अधिकारी हैं।” इस धारणा से इतर ‘AIJ’ का नज़रिया हैं कि “जो पत्रकार धर्म निरपेक्ष, धन निरपेक्ष जन सरोकार की पत्रकारिता करते हैं, वे सभी सम्मान में समानता पाने के भी अधिकारी हैं।”* *इसी नजरिये अनुसार आयोजित “कलमकारों के महा संवाद तथा राष्ट्रीय अलंकरण समारोह” में 8 दिसम्बर 2019 को मालवा निमाड़ की सरजमीं मनावर शहर, जिला धार, मप्र में आप सादर आमंत्रित हैं। आप प्रतिभावान कलमकार साथी का सम्मान कर ‘AIJ’ कृताथ होगा। अवश्य पधारे। bsp24news 6264105390

**जिला धार मनावर दिन रविवार 8 तारीख** पत्रकारिता के पितृ पुरुष, महान कलमकार, सत्य निष्ठ, कालजयी…

**डिण्डोरी बजरंग_सेना_स्वच्छ_नर्मदा_अभियान – बजरंग सेना**राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट नर्मदा खंड नर्मदा नदी में स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर पटेरया के नेतृत्व में चलाया गया खरगोन जिले के खेडी घाट से इस अभियान का सुभारंभ किया गया स्वच्छ नर्मदा अभियान के तहत शनिवार को बजरंग सेना जोगी टिकरिया घाट पहुँची जहाँ मां नर्मदा का पूजन अर्चना किया गया इसके बाद नर्मदा के घाट तथा उसके आस पास सफाई की गई घाट पर फेली प्लास्टिक व पालीथीन को एकत्रित कर नस्ट किया गया इस दोरान बजरंग सेना नर्मदा खंड के समस्त पदाधिकारियों एवं ग्राम वासीयों ने अभियान में सहयोग दिया अभियान से जुड़े अभियान से जुड़े सदस्यों के मुताबिक स्वच्छता नर्मदा सतत चलेगा जिसका समापन अमरकंटक में होगा नर्मदा खंड के मध्य #_प्रदेश_उपाध्यक्ष_अर्जुन_पंडित, नर्मदा खंड अध्यक्ष रामबाबू राय, संयोजक अशोक शर्मा, महामंत्री सुरेश जयसवाल, के मार्ग दर्शन में अभियान चलायाकार्यक्रम में बंगाली बाबा, कोमल दास जी, महेश झारिया, कन्हैया प्रशाद झारिया, फोजी बाबा, सहित बडी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।। bsp24news न्यूज़ व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6264105390

**डिण्डोरी बजरंग_सेना_स्वच्छ_नर्मदा_अभियान – बजरंग सेना**राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट नर्मदा खंड नर्मदा नदी में…

एक कदम हिंदुत्व की और ###** भोपाल बैठक सूचना*राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति की जिला कार्य समिति का गठन होने हेतु** ,बैठक का आयोजन किया गया सभी” वरिष्ठ व युवा समाज सेवीओ” ने बैठक मे हिस्सा लिया आए हुए नवनियुक्त पदाधिकारीओ को बधाई उत्साहवर्धन व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,एवं बसोर समाज को केसे गति दी जाऐ इस पर चर्चा हुई युवाओं के विचार इस समिति के माध्यम से समाज हित मे किए जाएंगे बैठक मे बी एच इ एल से राजेन्द्र धोसले समस्त साथीओ के साथ आए व रातिबड से कमलेश धोसले जी हिंदू समाज पार्टी प्रदेश कार्यालय मंत्री मध्य प्रदेश व शाहजहानाबाद से अनिल चिग्घारिया,लेखपाल सिरमोलियां, सुनील मोदइया, दिनेश मुकुटधारी भोला रिछारिया राहुल चिग्घारिया,रवि,कनर्जी, कपिल मकोरिया, फूल चंद कनर्जी, कमलेश धम्मेरिया, भारी संख्या मे युवा साथी सम्मिलित रहे तथा कार्य क्रम की अधयक्षता रामप्रकाश वंशकार जी ने की व मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद बमन जी रहे व वार्ड पार्षद मेवालाल कनर्जी ने सभी को शुभकामनायों के साथ बधाई दी सीताराम राठोर जी ने उत्साह वर्धन किया पुनः आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें बधाई हो जिला कार्य समिति के गठन के लिए बहुत आभारी ह आप सभी का🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ! दिन :-रविवार समय :-12 बजे दोपहर स्थान :-सुदर्शन बसोर पंचायत हाल शिव मंदिर के पास शाहजहानाबाद भोपाल *अ भा बसोर स व स* आपका युवा समाज सेवी *भोपाल जिला अध्यक्ष अजय खनोटिया* 🙏🏻bsp24news 6264105390 न्यूज़ विज्ञापन के लिए सम्पर्क सूत्र।।

एक कदम हिंदुत्व की और ###** भोपाल बैठक सूचना*राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**अखिल भारतीय…

**नरोजाबाद पाली अमरकंटक क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन संपन्न** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ल की रिपोर्ट अनूपपुर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज सभा सांसद राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल जी की मुख्य उपस्थिति में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया साथ ही संगठन में नई नियुक्तियां भी की गई तथा संगठन को और मजबूती से पूरे प्रदेश में खड़ा करने के लिए राजमणि पटेल ने कहा कहा कि कार्यकर्ता पूरे तन मन से संगठन के लिए सेवा करें एवं चाय चौपाल तथा वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चलाएं ताकि पौधों के संसद चाय चौपाल के सभा में जन-जन की मूलभूत समस्याओं को सुने और उन्हें तुरंत दूर करने का प्रयास करें राजमणि पटेल जी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भोपाल के लिए रवाना हुए।। bsp24news न्यूज़ व विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करें 6264105390

**नरोजाबाद पाली अमरकंटक क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन संपन्न** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ल की रिपोर्ट अनूपपुर पिछड़ा…

**नरोजाबाद पाली अमरकंटक क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन संपन्न अनूपपुर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज सभा सांसद राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल जी की मुख्य उपस्थिति में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट साथ ही संगठन में नई नियुक्तियां भी की गई तथा संगठन को और मजबूती से पूरे प्रदेश में खड़ा करने के लिए राजमणि पटेल ने कहा कहा कि कार्यकर्ता पूरे तन मन से संगठन के लिए सेवा करें एवं चाय चौपाल तथा वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चलाएं ताकि पौधों के संसद चाय चौपाल के सभा में जन-जन की मूलभूत समस्याओं को सुने और उन्हें तुरंत दूर करने का प्रयास करें राजमणि पटेल जी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भोपाल के लिए रवाना हुए।। bsp24news न्यूज़ विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क सूत्र 6264105390

**नरोजाबाद पाली अमरकंटक क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन संपन्न अनूपपुर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश…

**पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन की मजबूती के लिए श्री सोनी से किया मुलाकात** राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट अनूपपुर प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी संपादक फतवा समाचार पत्र से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात किया। जिसमें कई पत्रकार गण मौजूद रहे। उन्होंने श्री सोनी से मुलाकात कर संगठन और बढ़ाने की बात कही। जल्द ही संभाग में एक बड़े स्तर पर संगठन मजबूत होगा। अन्यत्र पत्रकार संगठन में जुडते जा रहे हैं। bsp24news 6264105390

**पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन की मजबूती के लिए श्री सोनी से किया मुलाकात** राष्ट्रीय क्राईम…

**नई दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट** दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार पुलिस और वकीलों के बीच हुआ बवाल बढ़ता ही जा रहा है, वकील दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस पर कार्रवाई के लिए ​प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अब दिल्ली पुलिस इंसाफ के लिए सड़क पर उतर गयी है, दिल्ली पुलिस के जवान इस समय काली पट्टी बांधकर मुख्यालय के बाहर जुटे हैं और अपने लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों का कहना है कि, हम भी वर्दी के पीछे एक इंसान हैं, हमारा भी परिवार है, हमारी पीड़ा कोई क्यों नहीं समझता, पुलिसवालों का सवाल है कि मानवाधिकार हमारे लिए नहीं है क्या?? हमें कोई भी मारता-पीटता रहे और हम शांत रहें, हमें इंसाफ चाहिए और अगर पुलिस कमिश्नर हमारी बात नहीं सुनते तो हम गृहमंत्रालय तक जाएंगे,वहां तक शांतिपूर्ण मार्च करेंगे, प्रदर्शन कर रहे जवानों का कहना है कि हमारे साथ ज्यादती हो रही है, वो बिल्कुल गलत है, उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे, प्रदर्शन कर रहे पुलिस जवान का कहना है कि हमें वर्दी पहनने में डर लग रहा है, क्योंकि वर्दी देखते ही वकील पुलिस जवानों को पीट रहे हैं,   इस बीच दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे ,उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की, पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की घड़ी है लेकिन ये हमेशा से रही हैं हमने तरह-तरह की परिस्थिति को हैंडल किया, परिस्थिति उस दिन के हिसाब से सुधर रही है,तो इस स्थिति को हम परीक्षा की तरह माने और जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसे हम संभाले और कानूनी की रखवाली करें, हमारे लिए ये अपेक्षा की भी घड़ी है, हमसे सरकार और जनता अपेक्षा करती है और हमने उसे हमेशा पूरा किया वैसे आगे भी करें,ये हमारे लिए प्रतीक्षा की भी घड़ी है,प्रतीक्षा की घड़ी इसलिए भी कि हाईकोर्ट ने जो जांच कमेटी बैठाई है वह न्याय करेगी, उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की,उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली पुलिस को उनके पूरे भाषण के दौरान जबरदस्त नारेबाजी जारी रही,पुलिसवालों ने नारेबाजी की कि, “पुलिस कमिश्नर कैसा हो किरण बेदी जैसा हो” इन नारों के बीच पुलिस कमिश्नर को वापस लौटना पड़ा।। bsp24news न्यूज़ विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें

**नई दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट** दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार…

**दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों में झड़प** दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट, दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच में जबरदस्त झड़प हो गई है, यह विवाद इतना बढ़ा कि यह हिंसा में तब्दील हो गया, वकीलों ने एक जेल वैन और एक पीसीआर में आग भी लगा दी है, इस समय अदालत परिसर का माहौल तनावपूर्ण है,कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और फायरिंग भी की गई, समन्वय समिति के अध्यक्ष महावीर शर्मा और सेक्रेटरी जनरल धीर सिंह कासना ने एलान किया है कि जिला अदालतों में 4 नवंबर को कोई काम नहीं होगा, यह फैसला तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों पर फायरिंग करने के विरोध में लिया गया है। बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस अदालत परिसर में बुला ली गई है,बताया जा रहा है कि इस घटना में एक वकील जिसका नाम विजय वर्मा है, वह घायल है, उसे तुरंत पास के ही सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की गाड़ियों को आग जरूर लगाई गई है, अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लॉक अप के बाहर तीसरी बटालियन की पुलिस और वकीलों के बीच पार्किंग विवाद को लेकर झगड़ा हो गया, पुलिस की यह बटालियन कैदियों को अदालत ले जाने का काम करती है, विवाद के बाद वकीलों ने पुलिस अफसरों को पीट दिया और एसएचओ से भी हाथापाई कर ली, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का तो ये भी कहना है कि विवाद के हिंसक रूप लेने के बाद वकीलों को जो भी पुलिसवाला दिखा उसे उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।। bsp24news 6264105390 न्यूज़ विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करें।

**दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों में झड़प** दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की…

**बजरंग_सेना_के_आगे_झुका_प्रशासन राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**,सड़को को गड्डा मुक्त कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर पटेरिया जी की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण ग्वालियर किया रैफर। SDM महोदय, CSP सर और NHAI के सुरेश अग्निहोत्री जी पूरे अमले के साथ पहुचे अस्पताल और जूस पिला कर अनशन तुड़वाया।। 6 दिन के अनशन के दौरान बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर पटेरिया जी की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण छतरपुर डॉक्टर ने ग्वालियर किया रैफर,मौके पर छतरपुर SDM और NHAI के अधिकारी सुरेश अग्निहोत्री जी ने अस्पताल पहुँच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिले और अस्वासन दिया कि आज से ही सड़क पर पानी छिड़कने का काम चालू करवा दिया है जिससे धूल न उड़े और परसो के पहले सड़क के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और कहा की हम बजरंग सेना के अनशन से प्रभावित होकर जैसे ही फोर लाइन का काम पूरा हो जाएगा तो उसके बाद ही हम छतरपुर की सड़कों को पूरा नया करवा कर बजरंग सेना को सौगात देंगे। मौके पर ही छतरपुर SDM महोदय और NHAI के सुरेश अग्निहोत्री जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर पटेरिया जी को जूस पिला कर अनशन भी तुड़वाया।।।bsp24news 6264105390 न्यूज़ विज्ञापन के लिए संपर्क करे।

**बजरंग_सेना_के_आगे_झुका_प्रशासन राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट**,सड़को को गड्डा मुक्त कराने की मांग को लेकर…

दिल्ली मे महिलाए आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर दिल्ली क्राईम रिपोटर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओ के लिए फ्री बस सेवा देकर भाई दूज की बधाई दी, फ्री बस सेवा से बहुत महिलाए खुश है, पर कुछ महिला ऐसी भी है जिनके पास दिल्ली जैसे बड़े शहर में टॉयलेट और बाथरूम भी नहीं है, जी हा हम बात कर रहे है दिल्ली शहरी आश्रय सुधर बोर्ड के रैन बसेरे की, जिनके चेयरमैन खुद अरविन्द केजरीवाल है,फिर भी कई रैन बसेरे में न नाहने की सुविधा है और नाहीं टॉयलेट की,अगर है तो वो भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है,जीसकी वजह से मज़बूरी में युवतिओं और महिलाओ को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है, दिल्ली जैसे बडे शहरो मे खुले में शौच के लिए जाना मलतब अपनी जान और इज़्ज़त को हथेली में लेकर जाना, मगर अफसोस की मुख्यमंत्री केजरीवाल को यह समस्या नहीं दिखाई दे रही, बेधरो और संस्था द्वारा कई बार फरियाद के बाद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, सराय काले खां शेल्टर में एक बेघर ने बताया की यहाँ पर न पिने का पानी होता है और नहीं टॉयलेट में,अभी 5 दिन तक हमलोगो ने बिना पानी से गुजारे है, हमने कई बार फरियाद की पर कोई सुनवाही नहीं होती,अगर ज्यादा फरियाद करेंगे तो हमें यहाँ रहने में समस्या होती है,वही एक महिला ने कहा की हमे बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, पर हमारी मज़बूरी है इसलिए क्या कर सकते है, नाहने की सुविधा ही नहीं है, में और मेरी बेटी खुले में स्नान करते है, शर्म और संकोच के बावजूद भी मज़बूरी में बहार नहाना पड़ता है, हमने कई बार बताया पर अभी तक कोई सुनवाही नहीं हुयी, वही आये रिकवरी शेल्टर नया बने २ साल से अधिक समय हो गया पर अभी तक नहाने के लिए बाथरूम नहीं बना पायी सरकार ,मरीज होने के बावजूद खुले में ठण्ड में नहाते है, पर अभी तक कोई सुनवाही नहीं हुयी, सरकार द्वारा कागजो में और विज्ञापन मे बड़ी बड़ी बाते बताई जाती है पर जमीनी स्तर पर कार्य ना के बराबर होता है,वही जमा मस्जिद शेल्टर में जगह की कमी की वजह से महिलाओ और बच्चे शेल्टर के बाहर खुले में सोने को मजबूर है, और वहा पर पानी की समस्या से गुजर रहे है, पानी की समस्या के कारण टोइलेट और बाथरूम मे सफाई नही हो पाती है, जीसकी वजह से गंदगी और मच्छर हो जाते है और लोग बीमार पडते है, पर सरकार यह समस्या को भी अनदेखी कर रही है, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में शहरी बेघर आश्रय योजना के तहत पीने के पानी की सुविधा, स्वछता, नाहने के लिए पानी और बाथरूम की सुविधा और टॉयलेट की सुविधा होनी चाहिए मगर दिल्ली में बहुत शेलटर में यह प्राथमिक और जरूरी सुविधा का भी बहुत अभाव है, सरकार को वोट बैंक से ऊपर उठके भी एक बार ये बेघरों की समस्या का समाधान करना चाहिए और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। bsp24news 6264105390

दिल्ली मे महिलाए आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर        दिल्ली क्राईम…

**दिल्ली bsp24news से क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट रैन बसेरे के कर्मचारी की चाकू से मारकर हत्या** थाना कनॉट प्लेस, दिल्ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार 12/10/19 शनिवार सुबह 7:30 के आसपास प्रवीण S/o शमसेर R/o रोहतक, हरियाणा और राजी मो. s/o ताकि मो. R/o रैन बसेरा, बांगला साहिब गुरुद्वारा, न्यु दिल्ली, सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल, बसंत लेन,न्यू दिल्ली से सफाई का काम करके आ रहे थे, (प्रवीण रात मे सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल मे और दिन मे बांगला साहिब गुरुद्वारा के पास रैन बसेरे मे सफाई करता था और वही रहता था ), जैसे ही वह राजीव गांधी हैंडीक्राफ्ट भवन के पास पहुंचे वहां पर तब ऊनको आशिष और मैगी नामके लडको ने हाथ मिलाया, प्रवीण और राजी मो. को वह दोनों लडके पकड कर एम्पोरियम के पास ले गए, आशीष ने अपनी जेब से चाकू निकाला, और दोनों ने मिलकर प्रवीण पर चाकू से वार किया, प्रवीण ने बच कर भागने कोशिश की तब हत्यारा ने ईंट फेंककर मारी, फिर गिराकर चाकू से वार किया, बाद मे प्रवीण के फोन से हि हत्यारे ने मनजित को (वही रैन बसेरे मे ही देखरेख करते है) कोल करके वारदात बताइ, बाद मे मनजित ने एम्बुलेंस को बुलाकर प्रवीण को लेडी हार्डिंग होस्पीटल पहुंचाया गया पर प्रवीण को बचा नहीं पाये, यह पुरी घटना राजी मो. के आखों के सामने घटी, राजी मो.के मुताबिक हत्यारे ने कहा तु कुछ बोला तो तेरा भी यही हाल होगा, पुलिस के मुताबिक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है अधिक छानबीन जारी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक यह लोग रैन बसेरे मे ही सोते थे,वह 8-10 लोगो की गैंग है साथ मे ही घूमते हैं,चोरी-चकारी और नशाखोरी करतें, चोरी के चलते उन्हें रैन बसेरे मे सोना बंध करवा दिया था,तब से वो सभी को धमकी देते रहते है, बांगला साहिब गुरुद्वारा रैन बसेरे के आसपास कई गैर कानूनी काम होते है,इस बारे मे स्थानीय लोगो ने कई बार अवगत कराया है पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया, लोगो ने इस बात से पुलिस की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए है,bsp24news 6264105390 पर न्यूज़ के लिए सम्पर्क सूत्र।।

**दिल्ली bsp24news से क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट रैन बसेरे के कर्मचारी की चाकू से…

**अमरकंटक bsp24news से क्राईम रिपोर्टर माखन दास पड़वार की रिपोर्ट** दिनांक 13:10 2019 को तीर्थयात्रियों व लोकल वाहन मालिकों द्वारा शिकायत की सूचना पर कपिलधारा वाहन पार्किंग स्थल में सीएमओ नगर परिषद उपाध्यक्ष नगर परिषद व पार्षदों द्वारा कपिलधारा पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग रसीद की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि तीर्थ यात्रियों के वाहनों से अमरकंटक घूमने में कपिलधारा तीर्थ स्थल एवं कोटि तीर्थ पार्किंग के नाम पर अलग अलग पार्किंग की रकम वसूली जा रही है एक ही वाहन से तीन तीन बार एक ही दिन में मनमाना राशि ₹100 ₹50 ₹150 वसूली की जा रही है। ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली करते हुए साक्षात सीएमओ नगर पंचायत पार्षद गण उपाध्यक्ष महोदय द्वारा पकड़ा गया जिसकी वीडियो भी बनाई गई नाका स्थल जहां पर वह रस्सी लगाकर वाहनों से मनमाना रकम वसूल ता है वहां पर नगर परिषद की अवैध रूप से रशीद जोकि ₹50 ₹100 तक की रसीद पाई गई एवं नगर परिषद की सील भी ठेकेदार के पास पाया गया रसीद व सील दोनों ही नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को जारी नहीं किया गया था। उस अवैध रूप से उपयोग मे लाने वाला सील व रसीद दोनों ही नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारी द्वारा सीएमओ ने स्वयं पंचनामा बनवा कर जप्त किया। कार्यालय द्वारा बताया गया कि कोटि तीर्थ एवं कपिलधारा वाहन पार्किंग का ठेका संयुक्त रूप से किया गया था जिसके नियम शर्त के अनुसार 24 घंटे में एक वाहन का पार्किंग शुल्क मात्र ₹50 है कोई भी तीर्थयात्री का वाहन 24 घंटे में सिर्फ एक ही बार पूरे अमरकंटक में चाहे वह कोटि तीर्थ हो या कपिलधारा एक ही बार ₹50 की रसीद पार्किंग की लेगा उसके अलावा किसी भी दर्शनीय स्थल में उस वाहन से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा जिस का उल्लंघन ठेकेदार पवन तिवारी द्वारा किया गया एवं ठेके के नियम के अनुसार नगर परिषद से ठेकेदार पवन तिवारी को बिलिंग मशीन जारी की गई है जिसका उपयोग ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया अवैध रसीद छपा कर मनमाना रकम वसूल किया जा रहा है जो कि अमरकंटक पवित्र नगरी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वाहन पार्किंग के ठेके के नियम के अनुसार अमरकंटक में कहीं भी नाक आया रस्सी लगाकर वसूली नहीं करनी थी कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का ठेकेदार द्वारा पालन नहीं किया गया। पूर्व में भी सावन के महीने में सीएमओ नगर परिषद अध्यक्ष नगर परिषद को इसी तरह की अवैध वसूली की शिकायत की गई थी पूरे महीने अखबारों और समाचार पत्रों मीडिया के माध्यम से पूरे जिले व संभाग भर में इस अवैध वसूली की जानकारी हुई परंतु उस वक्त भी ठेकेदार पवन तिवारी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई समय-समय पर जब से यह ठेका हुआ है तब से सभी पार्षद गण द्वारा सीएमओ एवं अध्यक्ष नगर परिषद को मौखिक और लिखित रूप में भी सूचित किया जाता रहा कि ठेकेदार द्वारा अनावश्यक अवैध वसूली की जा रही है परंतु 1310 2019 को हद ही हो गई जब तकरीबन 200 से ऊपर गाड़ियों की जांच की गई और पाया गया कि सभी गाड़ियों से ठेकेदार द्वारा दो-दो, तीन-तीन रसीद काटी गई एवं वाहन पार्किंग के नाम पर डेढ़ ₹150 से लेकर ₹50 तक रकम तीर्थयात्रियों से वसूला गयाठेकेदार पवन तिवारी द्वारा इस तरीके से अवैध वसूली कर तीर्थ यात्रियों को परेशान किया जा रहा है।। गणमान्य नागरिक अमरकंटक।। bsp24news 6264105390 पर न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें

**अमरकंटक bsp24news से क्राईम रिपोर्टर माखन दास पड़वार की रिपोर्ट** दिनांक 13:10 2019 को तीर्थयात्रियों व…